वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के चंडी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बालेश्वर प्रसाद (पिता– स्व. जागेश्वर महतो, निवासी– केवाय) के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

ईंट-पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि, बालेश्वर प्रसाद रात में केवाय पुल के पास सड़क किनारे बैठे थे। तभी गांव के कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन

इधर, घटना की पुष्टि और जानकारी के लिए पत्रकारों ने कई बार थानाध्यक्ष सुमन कुमार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। इस रवैये पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब मीडिया को ही सूचना नहीं मिल रही तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- पटना में शादी के 2 महीने बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, गहने-कैश लेकर निकली, जांच में जुटी पुलिस