Asia Cup 2025 Points Table : एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. ग्रुप स्टेज खत्म हो गया है और सुपर 4 की चार टीमें तय हो चुकी हैं. आए जानते हैं ग्रुप ए और ग्रुप बी से किन टीमों ने टीमों ने बाजी मारी और किनका सफर खत्म हो गया.

Asia Cup 2025 Points Table : एशिया कप 2025 में सुपर 4 की तस्वीर अब साफ हो चुकी है. 18 सितंबर को खेले गए आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में जैसे ही श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया तो सुपर 4 की चार टीमें तय हो गईं. ग्रुप ए से जहां भारत और पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया था तो वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने एंट्री मारी है.

एशिया कप में ग्रुप स्टेज में कुल 11 मैच खेले गए. आखिरी मैच आज यानी 19 सितंबर को भारत-ओमान के बीच होगा. इसके बाद 20 सितंबर से सुपर 4 की जंग शुरू होगी.

एशिया कप 2025 प्वाइंट टेबल का हाल (Asia Cup 2025 Points Table)

सबसे पहले बात कर लेते हैं ग्रुप ए की. इस ग्रुप से सबसे पहले भारत ने एंट्री ली थी. उसने शुरुआती दो मैच जीतकर सुपर 4 का टिकट हासिल किया था. फिर पाकिस्तान ने यूएई को मात देकर टॉप 4 में जगह बनाई थी. इस ग्रुप में शामिल यूएई और ओमान बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप में कुल चार ही टीमें थीं.

ग्रुप बी से कौन-कौन हुआ बाहर?

ग्रुप बी की बात करें तो इसमें भी चार टीमें थीं. जिनमें से हांगकांग और अफगानिस्तान का सफर खत्म हो गया है, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर 4 में एंट्री कर गई हैं. श्रीलंका ने अपने तीनों मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने 2 मैच जीतकर सुपर 4 में एंट्री ली.

सुपर-4 में किसके बीच होगा पहला मुकाबला?

एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हैं. इन्हीं में से कोई एक चैंपियन बनेगी. जो सुपर 4 में सबसे बढ़िया करेगी, उसका ट्रॉफी जीतना तय है. सुपर 4 में पहला मैच 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच तय हो चुका है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H