लखनऊ। यूपी के बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ ‘राजा भैया’ और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को भानवी सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करके सियासी हलको में हलचल मचा दी। भानवी सिंह ने एक्स पर लिखा कि सालों तक मैंने चुप रहकर अपने परिवार की इज्जत बचाने की कोशिश की। बहुत अन्याय सहा, बहुत उत्पीड़न सहा। पर हाल ही में अक्षय प्रताप ने मीडिया इंटरव्यू में मेरे बारे में झूठ फैलाकर मुझे “पागल” कहा। यही वह आख़िरी चोट थी जिसने मुझे मजबूर कर दिया कि अब सच्चाई सबके सामने रखूँ।

मैं केवल जांच एजेंसियों से निष्पक्ष जांच चाहती हूं

मैं इस व्यक्ति की नीचता का कोई जवाब नहीं देना चाहती थी। लेकिन बार बार मीडिया के लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं। अब कुछ बोलना और कहना जरूरी है। मैं केवल जाँच एजेंसियों से निष्पक्ष जाँच चाहती हूँ। सबूत मैंने दिए हैं जो अपने आप प्रमाण देते हैं। नई अपराध न्याय संहिता में वैज्ञानिक तरीकों से जाँच की व्यवस्था आदरणीय मोदी जी और अमित शाह जी ने कर दी है। फोरेंसिक जाँच करा लीजिए। पंद्रह दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। बस योगी जी और उनकी पुलिस को निष्पक्षता से जाँच कराना है। सच शीशे की तरह साफ़ तरीके से सामने आ जाएगा। यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं हो तो सीबीआई जाँच करा लें।

जिससे यह साबित हो जाये कि सच क्या है?

हिम्मत हो तो स्वयं खुद अक्षय प्रताप यह माँग करें कि पूरे मामले की सीबीआई जाँच हो। जिससे यह साबित हो जाये कि सच क्या है? जिसे यह पागलपन कह रहे हैं वह अधिकारों के लिए , सत्य के लिए और न्याय के लिए बहुत जरूरी है। एक बात और संज्ञान में लाना चाहती हूँ, मैं अपनी बेटियों के साथ दिल्ली के जिस घर में रहती हूँ वहाँ की जानकारी अक्षय प्रताप जानबूझकर मीडिया बाइट में दे रहे हैं। हो सकता है वे अपने अपराधी गुर्गों को यहाँ भेजकर कोई आपराधिक घटना कराना चाहते हों। इसलिए मेरी और मेरे साथ रह रहे बच्चों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाये।

READ MORE: गोमती नगर विस्तार जमीन घोटाला : हाईकोर्ट ने पुलिस की जांच को बताया असंतोषजनक, विजिलेंस को सौंपा केस, राजनीतिक ताकतों का हाथ होने की आशंका

अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है

अब इन्होंने जब मुझे मजबूर ही किया है तो कुछ और सबूत यहाँ प्रस्तुत कर रही हूँ जो सार्वजनिक तौर पर इनके चरित्र, आपराधिक प्रवृत्ति और क़ानून का कोई डर नहीं होने का प्रमाण अपने आप देंगे। अब न्याय के लिए जाँच एजेंसियों को काम करना है। मैंने हमेशा भगवान राम और सनातन धर्म की सीख के अनुसार सहनशीलता दिखाई। पर अब यह चुप्पी अपराधियों को ताक़त दे रही थी। इसलिए मैं आज सार्वजनिक रूप से बता रही हूँ। यह वही सच है जिसे छुपाने के लिए मुझे अपमानित किया गया, मारा-पीटा गया, यहाँ तक कि घर से ग़लत तरीक़े से बाहर किया गया। अक्षय प्रताप और Aashika Singh केवल इस अवैध रिश्ते को छुपाने में नहीं, बल्कि अवैध हथियारों और अन्य गतिविधियों में भी मुख्य भूमिका निभाते हैं।

READ MORE: पति, पत्नी, वो और मौत का खेल! संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की थमी सांसें, परिजनों ने पुलिस को बहू के बारे में जो बताया…

पूरे मामले की निष्पक्ष व वैज्ञानिक जांच हो

मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री से विनती करती हूँ कि पूरे मामले की निष्पक्ष व वैज्ञानिक जाँच CBI/फॉरेंसिक से कराई जाये। मेरी और मेरे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये। यह कोई “पागलपन” नहीं, बल्कि सत्य और न्याय के लिए संघर्ष है। अब समय है कि सच सामने आए और जो लोग राम, सनातन धर्म और चरित्र की बातें करते हैं, उनका असली चेहरा उजागर हो। Voice note के साथ यह तो सबूतों की केवल एक छोटी सी झलक मात्र है।

AUDIO में भानवी सिंह और राजा भैया और की

भानवी: बताइए जब घर के अंदर गोली चला देंगे तो कौन नहीं छोड़ कर जाएगा।

राजा भैया: फिर से चला देंगे गोली।

भानवी सिंह: यह बात आप ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं।

राजा भैया: हां हां ऑन रिकॉर्ड ही बोल रहा हूं। फिर गोली चला दूंगा। बट यू डोंट हैव एनी रीजन। इसके बाद रोना मत कि आपने क्या कर दिया।

भानवी सिंह: बता दें फिर आपके साथ क्या होगा। आप अपने बारे में सोचिए। अगर आप गोली चला देंगे तो आपको पता नहीं आपके साथ क्या होगा। आपको आजीवन कारावास हो जाएगा। आप गुस्से में कुछ भी बोलते जा रहे हो।

फिर राजा भैया के जोर-जोर से हंसने की आवाज आती है…

राजा भैया: कौन सी दुनिया में हो?