Russia Earthquake: रूस में भीषण भूकंप आया है, जिसके चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। एक रात में 2 बार भूकंप के झटकों से रूस की धरती कांप उठी। कामचटका (Kamchatka Earthquake) के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह 7.8 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया। इसके बाद 5 आफ्टरशॉक महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 मापी गई। इसके चलते सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं। कामचटका के द्वीप के नजदीक 7.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के तेज झटकों के बाद लोग सहम गए। सोशल मीडिया पर भूकंप के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें फर्नीचर, कारें, लाइट्स तेजी के साथ हिलते दिखाई दे रहे हैं। रूस में बीते 3 महीनों में 7 तीव्रता से ज्यादा के 4 भूकंप आ चुके हैं।

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि सभी आपातकालीन सेवाएं हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन अभी तक किसी नुकसान की खबर नहीं है। इस क्षेत्र में आज आए भूकंप समेत 4 बड़े भूकंप 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के दर्ज किए गए हैं।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से​​ 128 किलोमीटर दूर, जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। रूस की स्टेट जियोफिजिकल सर्विस ने भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई ।

कुरिल द्वीप में भी सुनामी की चेतावनी जारी

गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा- आज की सुबह एक बार फिर कामचटका के लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रही है। फिलहाल किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। कामचटका के पूर्वी तट के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जनता को सतर्क किया जा रहा है। भूकंप के बाद सामाजिक संस्थानों और रिहायशी इमारतों में नुकसान की जांच शुरू कर दी गई है। कुरिल द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई।

कामचटका में शनिवार को भी आया था भूकंप

रूस के कामचटका इससे पहले भी भूकंप आ चुका है। शनिवार (13 सितंबर) को 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप रूसी शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से 111 किलोमीटर (69 मील) पूर्व में कामचटका क्षेत्र के प्रशासनिक केंद्र में, 39.5 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

रूस में इस महीने तीन बार आ चुका है भूकंप

रूस का कामचटका भूकंप के लिए से काफी संवेदनशील क्षेत्र है। इसी महीने (सितंबर, 2025) अभी तक कुल तीन बार भूकंप आ चुका है। कामचटका में 15 सितंबर को 6.0 की तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं 13 सितंबर को 7.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। जुलाई में भी कई बार भूकंप आया था। 30 जुलाई को 8.8 की तीव्रता का और 20 जुलाई को 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m