Asia Cup 2025 Super 4 Schedule : एशिया कप 2025 का रोमांच अब अगले पड़ाव पर पहुंच चुका है. ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद अब टूर्नामेंट सुपर-4 में दाखिल हो चुका है. यहीं से तय होगा कि कौन-सी दो टीमें 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भिड़ेंगी.

Asia Cup 2025 Super 4 Schedule : एशिया कप 2025 का रोमांच चरम पर है. 19 सितंबर को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच होना है. इसके एक दिन बाद यानी 20 सितंबर से सुपर-4 की जंग होगी. सुपर 4 में चार टीमें 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा. सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई.

यहां हम टीम इंडिया की बात करेंगे, जिसने ग्रुप स्टेज में एकतरफा अंदाज में अपनी ताकत दिखाई है. हालांकि सूर्या ब्रिगेड की असली परीक्षा सुपर 4 में होगी. यहां उसे तीन दिग्गज एशियाई टीमों पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ना होगा. हर मैच न सिर्फ जीत बल्कि फाइनल की टिकट के लिहाज से भी बेहद अहम होने वाला है.

Asia Cup 2025 के Super 4 में इन तीनों से भिडे़गा भारत

21 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान (दुबई)

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई-वोल्टेज होता है. सुपर-4 का आगाज टीम इंडिया इसी मुकाबले से करेगी और दोनों टीमों के बीच भिड़ंत क्रिकेट फैंस के लिए सुपर संडे से कम नहीं होगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.

24 सितंबर- भारत vs बांग्लादेश (दुबई)

बांग्लादेश एक बैलेंस टीम है, जो कभी भी कुछ भी कर सकती है. कई बार ये टीम उलटफेर भी कर चुकी है. यही वजह है कि 24 सितंबर को होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया से हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी. लिटन दास की कप्तानी वाली इस टीम में मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद जैसे स्टार तेज गेंदबाज हैं.

26 सितंबर- भारत vs श्रीलंका (दुबई)

सुपर-4 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए असली फाइनल जैसा होगा. इस मैच में उसके सामने मजबूत श्रीलंका खड़ी होगी, क्योंकि उसने अपने सभी ग्रुप स्टेज मैच जीतकर क्वालिफाई किया है, ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है.

Asia Cup 2025 : क्या भारत फिर बनाएगा इतिहास?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक लाजवाब फॉर्म में रही है. टीम ने पहले ही दिखा दिया है कि उसके पास मजबूत बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी, दोनों का संतुलन है. भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप जीता है और इस बार वह 9वीं ट्रॉफी पर नजरें गड़ाए बैठा है.

सुपर-4 का पूरा शेड्यूल (India के मैच पर नज़र)

20 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
21 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान
23 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका
24 सितंबर- बांग्लादेश बनाम भारत
25 सितंबर- बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान
26 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका
28 सितंबर- फाइनल