हेमंत शर्मा, इंदौर। शारदीय नवरात्रि में गरबा पंडाल में फिल्मी गानों की फूहड़ता, छोटे कपड़े और टैटू पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भड़की है। गरबा करने वाली बेटियों के मां-बाप को नसीहत दी है- बेटियों को सजा धजाकर चौराहों पर नचाना हिंदू समाज बंद करें। व्यावसायिक मानसिकता ने नवरात्रि के पावन पर्व को विद्रूप किया उसका स्वरूप बदला जाना नितांत आवश्यक हैं।

शक्ति की साधक और उपासक बने

बेटियों के अभिभावकों से आग्रह है नवरात्रि में बेटियां गहने वेशभूषा और टैटू तक ही सीमित न रह जाए शक्ति की साधक और उपासक बने इसका ख्याल भी रखें। सनातनी भाई बहनों से एक प्रार्थना है जब भी कोई सिद्ध शक्तियां समाज की भलाई के लिए संदेश से उसका पालन करना उतना ही जरूरी है।

एरोड्रम रोड ट्रक हादसे को बताया षडयंत्र

कई बार मन में शक होता है कहीं ये कोई सुनियोजित षडयंत्र तो नहीं है क्योंकि विश्व में ऐसी 8 से 9 घटनाएं हो चुकी हैं। उषा ठाकुर ने कहा भीषण सड़क हादसे पर जो साधारण धाराएं लगी उस पर मेरी घोर आपत्ति हैं। ट्रक मालिक पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए जिसने एक अपराधी को ड्राइवर बनाया। आपराधिक रिकॉर्ड वालों के अलावा नशे में गाड़ी चलाने वालों का लाइसेंस निरस्त होना चाहिए।

पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य में जेल

ट्रक ड्राइवर और जिम्मेदारों पर जो कार्रवाई हुई उससे मैं असंतुष्ट हूं। सीएम से मांग करूंगी गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि हत्या का केस दर्ज करें। ड्राइवर के अलावा उन सभी जिम्मेदारों पर जो इस हृदयविदारक हादसे के लिए जिम्मेदार है। नो एंट्री में राहगीरों को रौंदने वाला ड्राइवर गुलशेर पुराना आदतन अपराधी निकला। पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य के मामले में भी जेल जा चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H