New RE Bike Price : भारत में 22 सितंबर से गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) रिफॉर्म लागू होने वाला है. वित्त मंत्रालय ने जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है. यह राहत भरा फैसला भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार को दोगुनी रफ्तार से दौड़ने में मदद करने जा रहा है. दिवाली से पहले ही बाजार में रौनक दिख रही है. इस बीच रॉयल एनफील्ड (RE) की बाइक्स की कीमतों को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है. क्या अब आरई की बाइक सस्ती होंगी या महंगी? दरअसल, सरकार ने 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली बाइकों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लागू करने की घोषणा की है. 

New RE Bike Price : बदलाव के बाद क्या है नए दाम ?

नए दामों के बाद Hunter 350 की शुरुआती कीमत 1.37 लाख रुपये, जबकि Super Meteor 650 की कीमत 3.98 लाख रुपये से शुरू होकर 4.32 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसी तरह Classic 350 अब 1.81 लाख रुपये से और Bullet 350, 1.62 लाख रुपये से शुरू हो रही है. Goan Classic की नई कीमत 2.17 लाख रुपये से 2.20 लाख रुपये तक होगी. इन सभी मोटरसाइकिल की कीमत में 12 से 19 हजार रुपये तक कम किए गए हैं।

RE की कौन सी बाइक हुई मंहगी

एक ओर जहां 350 सीसी तक की मोटरसाइकिल की कीमत कम हुई हैं, वहीं इससे बड़े इंजन वाली मोटरसाइकिल की कीमत में वृद्धि होने वाली है. जिसे आप नीचे दिए लिस्ट में पढ़ सकते हैं. 

बाइकपुरानी कीमत (₹ लाख)नई कीमत (₹ लाख)बढ़ोतरी (₹)
Scram2.232.307,000
Guerrilla2.562.7216,000
Himalayan3.053.1914,000
Intercepter3.323.6230,000
Continental GT3.493.7829,000
Classic 6503.613.7514,000
Shotgun3.944.0814,000
Bear 6503.713.9322,000
Super Meteor3.984.3234,000