‘कांटा लगा’ गर्ल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) ने अचानक निधन के बाद से ही उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी (Parag Tyagi) लगातार उनके सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अब एक नई घोषणा करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने कहा कि वह शेफाली के नाम पर एक स्पेशल पॉडकास्ट सीरीज शुरू करने जा रहे हैं.

कब आएगा पराग त्यागी की पॉडकास्ट?

बता दें कि पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इस पॉडकास्ट की पूरी जानकारी फैंस के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने फैंस को इसकी तारीख बताया है. यह पॉडकास्ट न केवल उनकी प्रेम कहानी को उजागर करेगा, बल्कि उस दर्दनाक रात की सच्चाई भी सामने लाएगा, जब शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) इस दुनिया से विदा हो गईं थी.

Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …

पराग ने फैंस को स्टूडियो का करवाया लाइव टूर

सामने आए वीडियो में पराग त्यागी (Parag Tyagi) कहते दिख रहे हैं कि- ‘जैसा मैंने वादा किया था, आज मैं और परी (शेफाली का नाम) आपको बता रहे हैं कि हमारा चैनल कब लॉन्च हो रहा है. उस रात क्या हुआ. तो मैं आपको बता दूं कि शनिवार, 20 सितंबर को सुबह 11 बजे चैनल ‘शेफाली पराग त्यागी, परी और सिम्बा के पापा’ पर हम अपनी कहानी सुनाएंगे और पॉडकास्ट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे’. पराग ने फैंस से अपील किया है कि वे इसे जरूर देखें, क्योंकि जो सवाल वे पराग से पूछ रहे थे, उनके जवाब इस पॉडकास्ट में ही मिलेंगे. वीडियो में पराग ने स्टूडियो का लाइव टूर भी कराया, जहां पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग का काम जोर-शोर से चल रहा था.

कैमरा घुमाते हुए उन्होंने बताया, ‘हम अभी उसी स्टूडियो में हैं, जहां रिकॉर्डिंग हुई. दो एपिसोड पहले ही शूट हो चुकी हैं, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बाकी है, जिसमें एडिटिंग और म्यूजिक ऐड करना शामिल है. सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, क्योंकि यह शेफाली की विरासत है’.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘हमारे पॉडकास्ट की तारीख का ऐलान हो गया! लिंक बायो में है. कृपया सब्सक्राइब करें और अपना प्यार देते रहें, जैसे हमेशा दिया है’.