पटना। बिहार में शराबबंदी के बाद बढ़ रही नशे की तस्करी पर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस ने मारूफगंज मंडी स्थित सागर ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। जब्त सिरप की बाजार में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मारूफगंज मंडी स्थित एक ट्रांसपोर्ट के जरिए प्रतिबंधित सिरप की बड़ी खेप पटना लाई गई है जिसे आगे तस्करों के जरिए खपाया जाना था। सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई।
हिमाचल से जुड़ा कनेक्शन
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रांसपोर्ट गोदाम से 4800 बोतल (100 एमएल) कोडीन आधारित कफ सिरप बरामद किया। इन बोतलों पर हिमाचल प्रदेश निर्मित का लेबल मिला है जिससे साफ है कि यह खेप हिमाचल प्रदेश से भेजी गई थी। जब्त सिरप की कुल अनुमानित कीमत 10 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है।
ट्रांसपोर्टर से पूछताछ जारी
इस पूरे मामले में ट्रांसपोर्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप किस व्यक्ति या फर्म के नाम से मंगाई गई थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अब दूसरे राज्यों से भी लिंक की जांच कर रही है।
नशे की तस्करी का नया तरीका
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद नशे के सौदागर अब कफ सिरप और नशीली दवाओं की तस्करी में जुट गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए किया जा रहा है और इसे युवाओं में खपत के लिए सप्लाई किया जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें