GST Impact on FMCG Product Prices: देश के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. जीएसटी (GST) सुधारों के बाद अब घर-घर में इस्तेमाल होने वाले सामान जैसे आटा, तेल, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और कॉफी तक सस्ते हो गए हैं. देश की चार बड़ी एफएमसीजी कंपनियों एचयूएल, आईटीसी, प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और इमामी, ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी.

क्यों घटे दाम?

हाल ही में जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्लैब को सरल करते हुए चार की जगह सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) कर दिए हैं. इसके चलते कई प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम हो गया है और कंपनियों ने इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है.

Also Read This: भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर की US Police ने गोली मारकर की हत्या, तेलंगाना का रहने वाला था मृतक मोहम्मद निजामुद्दीन, जानें पूरा मामला+

GST Impact on FMCG Product Prices
GST Impact on FMCG Product Prices

P&G (प्रॉक्टर एंड गैंबल) ने कितनी कटौती की?

  • विक्स इनहेलर और विक्स एक्शन 500 एडवांस की कीमत 69 से घटकर ₹64.
  • हेड एंड शोल्डर्स शैम्पू (300ml) की कीमत ₹360 से घटकर ₹320.
  • पैंटीन हेयर फॉल कंट्रोल (340ml) अब ₹410 की जगह ₹355.
  • पैम्पर्स डायपर और बेबी वाइप्स पर टैक्स कम होने से कीमतें घटीं.
  • जिलेट शेविंग क्रीम (30g) अब ₹45 की जगह ₹40.
  • ओल्ड स्पाइस आफ्टर शेव लोशन (150ml) ₹320 से घटकर ₹284.
  • ओरल-बी टूथब्रश ₹35 की जगह ₹30.

Also Read This: टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी फिसला: ऑटो शेयर दबे, बैंकिंग स्टॉक्स ने संभाला मोर्चा, जानिए बाजार का हाल

इमामी ने भी किया दामों में बदलाव

  • बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम (80ml) ₹165 से घटकर ₹155.
  • नवरत्न तेल (180ml) ₹155 से घटकर ₹145.
  • झंडू बाम (25ml) ₹125 से घटकर ₹118.
  • केश किंग तेल (100ml) ₹190 से घटकर ₹178.
  • झंडू च्यवनप्राश (900g) ₹385 से घटकर ₹361.
  • बोरोप्लस साबुन पैक (125g×6) ₹384 से घटकर ₹342.

Also Read This: ट्रांसजेंडर हैं फ्रांस की प्रथम महिला! राष्ट्रपति मैक्रों अपनी पत्नी को महिला साबित करने पेश करेंगे ‘वैज्ञानिक प्रमाण’

HUL (हिंदुस्तान यूनिलीवर) का बड़ा ऐलान

  • डव शैम्पू (340ml) ₹490 से घटकर ₹435.
  • क्लिनिक प्लस शैम्पू (355ml) ₹393 से घटकर ₹340.
  • सनसिल्क शैम्पू (350ml) ₹430 से घटकर ₹370.
  • लाइफबॉय साबुन (75g×4) ₹68 से घटकर ₹60.
  • लक्स साबुन (75g×4) ₹96 से घटकर ₹85.
  • क्लोजअप टूथपेस्ट (150g) ₹145 से घटकर ₹129.
  • हॉर्लिक्स चॉकलेट (200g) ₹130 से घटकर ₹110.
  • ब्रू कॉफी (75g) ₹300 से घटकर ₹270.

Also Read This: मुंबई से दिल्ली तक iPhone17 का जुनून… रात 12 बजे से Apple स्टोर के बाहर बाहर खड़े दिखे दीवाने, लाइन में लगने को लेकर हाथापाई भी हुई, देखें वीडियो

ITC ने क्या कहा?

आईटीसी लिमिटेड ने कहा कि कंपनी अपने पूरे पोर्टफोलियो में यह कटौती लागू करेगी. कंपनी के एफएमसीजी बिजनेस की पहुँच 70 लाख रिटेल दुकानों तक है. आईटीसी का दावा है कि जीएसटी सुधार न सिर्फ ग्राहकों के लिए बल्कि बिजनेस और अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होंगे.

फेस्टिव सीजन में उपभोक्ताओं को फायदा (GST Impact on FMCG Product Prices)

त्योहारी सीजन से पहले कंपनियों का यह फैसला ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. अब शॉपिंग करते समय लोगों को आटा, तेल, साबुन, शैम्पू, डायपर, टूथपेस्ट और हेल्थ ड्रिंक जैसे रोज़मर्रा के सामान पहले से सस्ते मिलेंगे.

कुल मिलाकर, यह जीएसटी सुधार उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम करेगा, खरीदारी बढ़ाएगा और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा.

Also Read This: मैनुअल स्कैवेंजिंग पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, दिल्ली PWD पर 5 लाख जुर्माना; कहा- हादसा हुआ तो अधिकारियों पर दर्ज होगी FIR