सहरसा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा आज चौथे दिन सहरसा पहुंच रही है। थोड़ी देर में तेजस्वी यादव मधेपुरा के सर्किट हाउस से सहरसा रवाना होंगे जहां वे तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। इस यात्रा को आगामी चुनावों से पहले तेजस्वी की राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

सहरसा स्टेडियम से होगी शुरुआत

आज की पहली जनसभा सहरसा स्टेडियम में होगी। इसके बाद तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। तीसरी जनसभा का आयोजन दोपहर 3 बजे महिषी विधानसभा के गरौल चौक पर किया गया है। तीनों स्थानों पर आरजेडी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

खगड़िया में हेलिकॉप्टर में बच्चे से भावुक संवाद

यात्रा के तीसरे दिन, गुरुवार को खगड़िया में एक भावुक पल उस वक्त सामने आया, जब तेजस्वी यादव ने 9 साल के संतोष कुमार को अपने हेलिकॉप्टर में बुलाया। संतोष ने बताया उन्होंने कहा बच्चे इधर आओ। नाम पूछा फिर कहा कि ठीक से खाना खाना और पढ़ाई करना। तेजस्वी ने बच्चे को पेन, चॉकलेट, चिप्स और बिस्किट भी दिए। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे तेजस्वी की जनभावनाओं से जुड़ने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

गिरिराज सिंह का कटाक्ष, तेजस्वी बेचारे हैं

इधर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा ये बेचारे राहुल गांधी के पीछे-पीछे चलते रहे और पता भी नहीं चला कि लूट लिए गए। अब शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं कि मैं अकेले भी कुछ कर सकता हूं।