सुप्रिया पांडेय, रायपुर. भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का आबकारी समेत अन्य घोटालों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए तमाम घोटालों को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ महतारी के चीरहरण का काम किया. इन घोटालों में कांग्रेस नेताओं के नाम दिख रहे हैं. जांच को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस संवैधानिक संस्था पर आरोप लगा रही है.

SIR कराने के निर्णय का स्वागत

छत्तीसगढ़ में SIR की प्रक्रिया शुरू होने को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि देशभर में SIR की शुरुआत हो चुकी है.  निर्वाचन के SIR का निर्णय को स्वागत करता हूं. SIR होने से लोगों का काम आसान होगा. वहीं CGPSC घोटाला मामले में विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में परेशानी होती है. 

कांग्रेस पहले अपना घर संभालें : विधायक चंद्राकर

पामगढ़ विधायक के वायरल ऑडियो क्लिप मामले पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस को हर बात में चोरी दिख रही है. जब वह स्पष्टीकरण दे रहीं थी कांग्रेस का एक आदमी साथ नहीं था. उन्होंने ना बीजेपी और ना प्रशासन पर कोई आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस पर उन्होंने आरोप लगाया. कांग्रेस को पहले अपना घर संभालना चाहिए. वायरल ऑडियो की जांच होनी चाहिए.

कांग्रेस एक्टिव हुई और शेषराज का ऑडियो हुआ वायरल : MLA चंद्राकर

प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान से विपक्ष के फिर से एक्टिव होने के सवाल पर विधायक चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस एक्टिव हो गई और शेषराज हरवंश का ऑडियो आ गया. कांग्रेस एक्टिव हुई इसलिए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को चुन रही है.

CGPSC घोटाले पर विधायक चंद्राकर का बड़ा बयान

सीजीपीएससी घोटाला मामले पर भाजपा वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस के पांच साल के घोटाले याद करने में परेशानी होती है. सोनवानी के खिलाफ उन्होंने शासन स्तर पर जांच करवाई थी. जांच खत्म हुई तब भ्रष्टाचार की बुनियाद डाली गई. छग की पूरी रीढ़ को प्रभावित करने का षड्यंत्र किया गया है.

कांग्रेस की नई लीडरशीप पर मंत्री चंद्राकर ने कसा तंज

कांग्रेस में नई लीडरशिप को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और संगठन कभी संभव नहीं. कांग्रेस में कहने भर के नेता है. वे झोंके की तरह आए, आंधी की तरह चले गए. छग बनने से लेकर आज तक यह साफ हो चुका है कि कांग्रेस में कितनी हैसियत के नेता है. उनकी हैसियत अब दिख चुकी है कि वह कैसे नेता है.