दिल्ली. कश्मीर घाटी को अशांत करने पर आमादा पाकिस्तान ने आखिरकार अपना रंग दिखा ही दिया. राज्य के अनंतनाग में डीसी आफिस के बाहर ग्रेनेड से हमला किया गया है.
इस हमले में 5 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड भीड़ पर फेंका गया था.
घायल होने वालों में स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.
दरअसल आज जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के दो महीने पूरे हो गए हैं. माना जा रहा है कि आतंकियों ने सांकेतिक रुप से इस हमले को अंजाम दिया है.