अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। जिले में एक बहु द्वारा अपने ही ससुर और पति को जहर देकर जान से मार देने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। घटना की छानबीन में जुटी पुलिस ने मृतक ससुर बेचन चौधरी के द्वारा लिखा एक पत्र बरामद किया है। साथ ही घर से सल्फास (जहर) की गोली तथा कुछ खाने पीने का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला की मां को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

आरोपी महिला की मां से पूछताछ

इस प्रकरण में आरोपी महिला के मां की भी संलिप्तता सामने आ रही है। बताया जाता है कि इसी साल के अप्रैल महीना में विशाल की शादी हुई थी। मात्र 5 महीना में ही महिला ने अपनी ससुर तथा पति की जान ले ली, जबकि महिला के देवर विकास की भी हालत बेहद नाजुक है। अस्पताल में वह जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

बता दें कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है। देवर विकास को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है, लेकिन पैसे की अभाव में लोग उसे आसपास के ही लोकल अस्पतालों में लेकर भटक रहे हैं। फिलहाल उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है।

छानबीन में जुटी पुलिस

मामले की जांच कर रहे SDPO- 2 कुमार वैभव ने बताया कि, पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने पति, ससुर तथा देवर को जहर दे दिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक ससुर बेचन चौधरी ने मरने से पहले एक पत्र भी लिखकर छोड़ा है। पुलिस उस पत्र को अपने कब्जे में ले ली है।

इलाके में फैली सनसनी

बता दें कि अगरेर में बुधवार (17 सितंबर) की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने अपने पति, ससुर और देवर को खाने में जहर मिला दिया, जिससे पति और ससुर की मौत हो गई, जबकि देवर की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बता दें कि यह परिवार अगरेर में एक किराए का मकान लेकर रहता है। मूल रूप से यह लोग बक्सर जिला के धनसोई का निवासी है तथा राजमिस्त्री का काम करता था।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मोतिहारी में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, सास ने कहा- फोन पर दूसरे व्यक्ति से बात करती थी बहू