LT Elevator IPO: एलटी एलीवेटर (LT Elevator) के शेयरों की आज BSE SME पर शानदार एंट्री हुई. कंपनी के आईपीओ को पहले ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 182 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
आईपीओ के तहत शेयर ₹78 पर जारी किए गए थे. आज इनकी लिस्टिंग ₹136.10 पर हुई, यानी निवेशकों को सीधा 74.49% का लिस्टिंग गेन मिला. यही नहीं, शेयर लिस्टिंग के बाद और चढ़कर ₹142.50 तक पहुंच गया, जिससे शुरुआती निवेशकों का मुनाफा 82.69% तक पहुंच गया.
Also Read This: Share Market Down: सेंसेक्स-निफ्टी टूटे, तीन दिन की तेजी के बाद बाजार पर लगा ब्रेक, जानिए 5 बड़ी वजह

LT Elevator IPO
जुटाए गए फंड का इस्तेमाल (LT Elevator IPO)
कंपनी का ₹39.37 करोड़ का आईपीओ 12 से 16 सितंबर तक खुला था.
QIB का हिस्सा 95.10 गुना (एक्स-एंकर)
NII का हिस्सा 356.16 गुना
रिटेल निवेशकों का हिस्सा 158.90 गुना सब्सक्राइब हुआ.
आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कई उद्देश्यों पर करेगी:
₹8.80 करोड़ सब्सिडरी पार्क स्मार्ट सॉल्यूशंस में निवेश
₹20 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों में
बाकी राशि कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगी.
Also Read This: Gold-Silver Price: 3 अंकों में बढ़ा सोने का भाव, चांदी भी चमकी, जानें निवेशक अभी मुनाफा बुक करें या रखें इंतजार
कंपनी की प्रोफाइल (LT Elevator IPO)
एलटी एलीवेटर की शुरुआत अगस्त 2008 में हुई थी. यह कंपनी एलीवेटर सिस्टम सॉल्यूशंस देती है —
एलीवेटर डिजाइन और निर्माण
इंस्टॉलेशन
वार्षिक मेंटेनेंस
इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल हैं:
एलीवेटर्स
मैनुअल एलीवेटर्स
सेमी-ऑटोमैटिक एलीवेटर्स
कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल के चकचता में है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 800 एलीवेटर्स की है. साथ ही, क्वालिटी चेक के लिए इसकी अपनी टेस्टिंग लैब भी है.
Also Read This: GST सुधार का तोहफा: आटा-तेल से लेकर साबुन-शैम्पू तक होगा सस्ता, 4 दिग्गज कंपनियों ने घटाए रोजमर्रा के सामान के दाम
वित्तीय स्थिति (LT Elevator IPO)
कंपनी की वित्तीय हालत साल-दर-साल मजबूत होती गई है:
FY 2023: मुनाफा ₹1.25 करोड़
FY 2024: मुनाफा ₹3.17 करोड़
FY 2025: मुनाफा ₹8.94 करोड़
इस दौरान कंपनी की कुल आय (Total Income) 27% CAGR से बढ़कर ₹56.74 करोड़ हो गई.
हालांकि, कंपनी का कर्ज भी बढ़ा:
FY 2023: ₹13.64 करोड़
FY 2024: ₹14.02 करोड़
FY 2025: ₹17.30 करोड़
रिजर्व और सरप्लस में भी बड़ा उछाल आया:
FY 2023: ₹2.96 करोड़
FY 2024: ₹6.13 करोड़
FY 2025: ₹31.77 करोड़
Also Read This: आज के 20 धांसू स्टॉक्स: इंट्राडे ट्रेडिंग में बना सकते हैं तगड़ा मुनाफा, देखें एक्सपर्ट की टॉप लिस्ट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें