Gold Ring And Astrology: क्या आप भी फैशन के चक्कर में किसी भी उंगली में सोने की अंगूठी पहन लेते हैं? सावधान! आपकी यह छोटी-सी गलती आपके रिश्तों और भाग्य पर भारी पड़ सकती है. ज्योतिष शास्त्र में हर धातु और उंगली का अपना महत्व है. सोने को जहां समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, वहीं इसे गलत तरीके से पहनने से इसका उल्टा असर हो सकता है.

मध्यमा और अंगूठे में सोना क्यों है अशुभ?
सोने को सूर्य का धातु माना जाता है, जबकि आपकी मध्यमा (मिडिल फिंगर) शनि ग्रह से जुड़ी है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य और शनि एक-दूसरे के शत्रु ग्रह माने जाते हैं. जब आप सोने को इस उंगली में पहनते हैं, तो इन दोनों विरोधी ग्रहों का टकराव होता है. इसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ सकता है, जैसे बेवजह के खर्चे और धन की हानि. घर में तनाव और रिश्तों में कड़वाहट. पार्टनर और दोस्तों के साथ मनमुटाव. इसी तरह, अंगूठे का संबंध चंद्र ग्रह से है. अंगूठे में सोने की अंगूठी पहनना परंपरा के खिलाफ माना गया है, जो आपके सौभाग्य में बाधा डाल सकता है.
आपकी राशि और सोने का संबंध
सोना हर किसी के लिए शुभ नहीं होता. कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सोने से दूरी ही बना कर रखनी चाहिए. अगर आपकी राशि वृषभ, मिथुन, मकर या कुंभ है, तो सोने की अंगूठी पहनने से बचें. यह आपके जीवन में उलझनें और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ा सकता है. मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि वालों के लिए सोना बेहद शुभ माना जाता है. इसे पहनने से उनके भाग्य में वृद्धि, स्वास्थ्य में सुधार और जीवन में सफलता मिलती है.
किस उंगली में पहनें सोने की अंगूठी?
ज्योतिष के अनुसार, सोने की अंगूठी पहनने के लिए अनामिका (रिंग फिंगर) सबसे उत्तम मानी गई है. यह उंगली सूर्य, मंगल और शुक्र से जुड़ी है. इस उंगली में सोने की अंगूठी पहनने से रिश्तों में सामंजस्य और प्यार बढ़ता है. संतान सुख में वृद्धि होती है. सौंदर्य और आकर्षण में इजाफा होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें