अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी) मध्य प्रदेश के कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र का शाहडार जंगल वन्य प्राणियों और प्राकृतिक सुंदरता को लेकर मशहूर है। यहां दूर-दूर से वन्य प्राणी प्रेमी जंगली जानवरों और जंगल को देखने आते हैं। लेकिन बीती रात इसी जंगल में एक बाघ के सड़क पार करते दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  

READ MORE: बीना में मधुमक्खियों का हमला: 7 रेल कर्मचारियों की हालत गंभीर, 2 भोपाल रेफर

शाहडार जंगल के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में सड़क पार करता एक बाघ अचानक नजर आया। डर के मारे ग्रामीणों ने तुरंत इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं और बच्चों व बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की हिदायत दे रहे हैं।

READ MORE: सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टरों में मचा हड़कंप, जानिए पूरा माजरा…

वन विभाग के अधिकारियों ने बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है। विभाग ने क्षेत्रवासियों को जंगल के किनारे अकेले न घूमने, रात में बाहर न निकलने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने की समझाइश दी है। साथ ही, वनकर्मियों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है ताकि बाघ बस्तियों की ओर न बढ़े।   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H