अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में फर्जी IPS अफसर बनकर छापा मारने का मामला सामने आया है। जालसाजों ने छापेमारी के जरिए 5 क्लीनिकों से 10 लाख रुपए वसूल लिए है। पीड़ित ने जब मामले की शिकायत थाने में कि तो सबके होश उड़ गए। प्राथमिकी दर्ज करके पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
एक जगह से 10 लाख रुपए वसूले
यह पूरा मामला जिले के प्रिंस नगर कॉलोनी का है। जहां पीड़ित ने थाने में फर्जी आईपीएस बनकर क्लीनिकों में छापे मारने की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने शहर के 5 अलग-अलग क्लीनिकों पर छापेमारी करने का दिखावा किया और एक जगह से 10 लाख रुपए वसूले।
READ MORE: लापरवाह पुलिस अफसरों पर गिरी गाज: एडीजी गोरखपुर ने 25 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, पशु तस्करों से सांठगांठ की आशंका
क्लीनिक संचालक के पिता को बनाया बंधक
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने क्लीनिक संचालक के पिता को बंधक बनाकर ठगी की। इस दौरान जालसाज ने एनकाउंटर और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके जरिए आरोपी ने ठगी करने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है।
READ MORE: हमीरपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: 4 थाना प्रभारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
पुलिस ने आम जन को चेतावनी दी है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति पर भरोसा न करें जो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर दबाव या पैसे की मांग करे। उन्होंने सभी आम लोगों और सभी क्लीनिक संचालकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें