कुंदन कुमार/पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में संवाददाता सम्मेलन कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जैन जी मामले में राहुल गांधी के बयान को भ्रामक बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर गलत बयानबाजी की। उन्होंने कहा कर्नाटक में जो मामला उठाया गया है वह 2023 का है, जब वहां कांग्रेस की सरकार थी और सीआईडी जांच भी कांग्रेस सरकार ने ही शुरू की थी। फिर इसमें केंद्र सरकार या बीजेपी का क्या लेना-देना?
अपने ही उम्मीदवार की कर रहे हैं खटिया खड़ी
बीजेपी सांसद ने तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी जी अपने ही उम्मीदवारों की खटिया खड़ी कर रहे हैं। कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो आरोप लगाए उन पर चुनाव आयोग पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वोटर लिस्ट में बदलाव की शिकायत पर FIR दर्ज हो चुकी है।
55 साल के हो गए है
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी अब 55 वर्ष के हो चुके हैं, लेकिन आज भी गंभीरता और जिम्मेदारी से दूर हैं। उन्होंने कहा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद राहुल गांधी होमवर्क नहीं करते ऐसे नेता देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के बजाय कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
हम पॉलिटिकल पिटाई करेंगे
रविशंकर प्रसाद ने कड़ा बयान देते हुए कहा राहुल गांधी जो लोकतंत्र के नाम पर झूठ फैला रहे हैं उसका राजनीतिक जवाब हम ज़रूर देंगे। हम उनकी पॉलिटिकल पिटाई करेंगे।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने नेता को तथ्यों की शिक्षा दें।
लोकतंत्र को कर रहे हैं अपमानित
बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को अपमानित करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी मतदाताओं के विवेक का अपमान कर रहे हैं। संसद की मर्यादा को उन्होंने कल के बयान से शर्मसार किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें