पटना। बिहार की राजनीति इन दिनों तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई हुई है। जनसुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर और बीजेपी सांसद संजय जायसवाल आमने-सामने हैं। दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जोरदार वॉर चल रही है जिसमें निजी हमलों से लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी शामिल हैं।
युवाओं को क्यों नहीं?
18 सितंबर को फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर तीखा तंज कसा। उन्होंने पूछा अगर तुम्हारे पास बिहार के युवाओं को करोड़पति बनाने का कोई नायाब नुस्खा है, तो वो नुस्खा उन्हें क्यों नहीं देते? इसके साथ ही उन्होंने किशोर की शिक्षा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पीके ने मुख्य परीक्षा नहीं बल्कि सप्लीमेंट्री से पास किया था।
डोनेशन पर उठे सवाल
जायसवाल ने आरोप लगाया कि पीके की संस्था जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन को घाटे में चल रही कंपनियों से करोड़ों का चंदा मिल रहा है। उन्होंने सवाल पूछा कि रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी घाटे वाली कंपनी 14 करोड़ का डोनेशन कैसे दे सकती है? उन्होंने फिल्म सौदागर का ज़िक्र करते हुए चुटकी ली ये इलू इलू क्या है जो घाटे वाली कंपनियों से तुम्हारा रिश्ता जोड़ता है?
पहले भी हो चुके हैं हमले
16 सितंबर को भी जायसवाल ने पीके को निशाने पर लिया था। उन्होंने व्यंग्य करते हुए लिखा था कि किशोर को माइकोरिया नाम की बीमारी थी जिसमें माइक देखकर नेता बातों का डायरिया करने लगते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनकी दी गई पांच गोलियों से पीके की यह बीमारी ठीक हो गई।
पीके का पलटवार
प्रशांत किशोर ने भी पलटवार में संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पीके ने दावा किया कि जायसवाल के पेट्रोल पंप से सरकारी गाड़ियों में डीजल के फर्जी बिल बनाए जाते हैं। साथ ही आरोप लगाया कि एक फ्लाईओवर की दिशा इस तरह बदली गई कि जायसवाल को सीधा फायदा हो।
कई नेताओं पर हमलावर हैं पीके
प्रशांत किशोर इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और मंत्री अशोक चौधरी पर भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं। अशोक चौधरी ने तो उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा है। अब देखना ये है कि यह राजनीतिक टकराव आने वाले दिनों में और क्या रंग लाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें