सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। युवक देर रात दोस्तों के साथ दावत कर रहा था। दावत के दौरान अचानक मुंह से झाग निकलने पर उसे घर लाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिनजों ने दोस्तों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अस्पताल ले जाते समय मौत
यह पूरा मामला जिले के ओबरा थाना क्षेत्र का है। जहां गौरव नाम का युवक घर से नाश्ता करके दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया। दिनभर वह घर वाले के टच में रहा। इस दौरान उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ ही है। शाम चार-पांच बजे गौरव के दोस्त रतन ने घरवालों को फोन करके बताया कि वह डिग्री कॉलेज के पास एक पेट्रोल पंप के निकट गिरा हुआ मिला है। परिजन मौके पर पहुंचे और उससे अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
READ MORE: बिजली विभाग की लापरवाही से किसान की मौत: टूटे पोल से लटकते हाईटेंशन तार बने काल, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
छानबीन में जुटी पुलिस
युवक के दोस्त रतन ने बताया कि गौरव लगभग 3:30 बजे गौरव उनके साथ बिरयानी खाने गया था। इसी दौरान कुछ लड़कों ने उसे बुलाया और पैसे को लेकर उनकी बातचीत हुई। जिसके बाद उसने ताजा होकर आने की बात कही लेकिन कुछ ही देर बाद वह निजी होटल के पीछे गिरा मिला। हमने उसे उठाया और घर ले जाने की बात कही लेकिन वह शारदा मंदिर के पास उतर गया। बाद में गौरव के दोस्तों ने पता किया तो वह टंकी के पास था, जहां उसके मुंह से झाग निकल रहा था। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें