देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. उन्होंने भाजपा के बांग्लादेशी घुसपैठिए के एजेंडे को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि पिछले 10 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. अब तक कितने बांग्लादेशी घुसपैठिए देश से बाहर निकाले गए हैं?

रावत ने एक्स पर लिखा कि ‘पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक भाजपा के सारे छोटे-बड़े नेता आजकल घुसपैठिए-घुसपैठिए बोल रहे हैं, कहां से आए हैं बांग्लादेश से तो आपने कितने निकाले हैं? पिछले 10 वर्ष से आप सत्ता में हैं, आप बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालने के बजाय क्या घुइयां छिल रहे थे?’

इसे भी पढ़ें : टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र पहुंचे सीएम धामी, अतिवृष्टि प्रभावित स्थल का किया निरीक्षण, पुजारियों समेत स्थानीय लोगों से की बातचीत

पूर्व सीएम ने आगे लिखा कि ‘UPA सरकार के समय में 24 हजार बांग्लादेशियों को डिपोर्ट किया गया. जो हमारे बॉर्डर का फायदा उठाकर के घुसकर के आए थे उनको वापस बांग्लादेश में खदेड़ा गया और आज NDA की सरकार में ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है, न यह रोहिंग्याज को निकाल पाए, न यह बांग्लादेशियों को निकाल पाए.’

घुसपैठियों के नाम से वोट हासिल करने में इंटरेस्टेड है भाजपा- रावत

रावत ने आगे लिखा कि ‘हां, घुसपैठिए-घुसपैठिए, घुसपैठिए आपका हक खा रहे हैं, इस नाम पर मतदाताओं में भ्रम पैदा करने का काम जरूर कर रहे हैं. मगर लोग अब समझ चुके हैं कि भाजपा, घुसपैठियों को निकालने में इंटरेस्टेड नहीं है बल्कि घुसपैठियों के नाम से वोट हासिल करने में इंटरेस्टेड है.’