नई दिल्ली/पटना। बिहार में आगामी चुनाव को लेकर सियासी हलचल जोरों पर है। सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लगातार रणनीति बनाई जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस आज दिल्ली में महत्त्वपूर्ण बैठक करने जा रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
राहुल गांधी अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की शैली और राजनीति पर सवाल उठाते हुए उन्हें अर्बन नक्सल कह डाला। उन्होंने कहा राहुल गांधी निराशा और कुंठा में जी रहे हैं। वो कभी नरेंद्र मोदी की नकल करते हैं तो कभी जेन-जेड की बात करते हैं। अब वो अर्बन नक्सल की भूमिका में आना चाहते हैं। गिरिराज सिंह का यह बयान बिहार चुनाव से ठीक पहले आया है जिससे सियासी पारा और चढ़ गया है।
दिल्ली में कांग्रेस की बैठक
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली में बड़ी बैठक करेगी। INDIA गठबंधन के तहत सीटों की दावेदारी को लेकर कांग्रेस की रणनीति अहम मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी बिहार में कम से कम 50 सीटों की मांग कर सकती है हालांकि यह संख्या घट-बढ़ सकती है।
सियासी गलियारों में हलचल तेज
राज्य में आरजेडी, कांग्रेस और अन्य छोटे दलों का गठबंधन बीजेपी-जेडीयू के मुकाबले खड़ा है। लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद उभरने लगे हैं। ऐसे में कांग्रेस की यह बैठक विपक्षी एकता की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है।
राहुल गांधी की रणनीति और बीजेपी का जवाब
राहुल गांधी इन दिनों युवाओं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। लेकिन बीजेपी उनके हर बयान को राजनीतिक नौटंकी करार दे रही है। गिरिराज सिंह के ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में आरोप-प्रत्यारोप और तेज होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें