एमएक्स प्लेयर के शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise and Fall) में रूलर्स पेंट हाउस में और वर्कर्स बेसमेंट में मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एपिसोड में टास्क हुआ है जिसे वर्कर्स ने जीतकर 5 लाख रुपए अपने खाते में जोड़ लिया है. इस टास्क को वर्कर्स टीम बनाकर बहुत ही अच्छे से कंप्लीट करने वाले हैं.

पवन सिंह हुए नयनदीप से गुस्सा

बता दें कि आने वाले एपिसोड में सारे कंटेस्टेंस सीरियस मोड में नजर आने वाले हैं. अरबाज पटेल (Arbaz Patel) की हरकत से नयनदीप को बुरा लग गया है, तो वहीं भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) भी नयनदीप से नाराज हो जाएंगे. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं जिन्हें अपना मानता हूं, उन्हीं के साथ मजाक करता हूं, लेकिन कुछ न बोलकर भी बहुत कुछ बोल देते हो जो मुझे बुरा लग गया है.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

इसके अलावा हाल ही के एपिसोड में वर्कर्स को पैसे जीतने का मौका मिल गया है. पैसे जीतने वाले टास्क में कुल तीन लेवल थे, जिसमें से रूलर्स को डिसाइड करना था कि वर्कर्स किस लेवल पर खेलें. रूलर्स ने मिड लेवल डिसाइड किया और इसे जीतकर वर्कर्स को 5 लाख मिलने वाले थे. इस टास्क को सारे वर्कर्स ने एक टीम बनकर खेला और जीत भी गए हैं. टास्क जीतते ही वर्कर्स को 5 लाख रुपये मिल गए हैं. जिसके बाद सभी जश्न मनाते हुए नजर आए, लेकिन वर्कर्स की जीत से रूलर्स परेशान हो गए हैं. अब वो स्ट्रॉन्ग वर्कर को निकालने की प्लानिंग कर रहे हैं.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि अर्जुन बिजलानी और आहाना कुमरा (Aahana Kumra) के फॉल होकर बेसमेंट में आने के बाद पेंट हाउस में अब धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अकेली लड़की रह गई हैं. शो में पवन सिंह (Pawan Singh) को उनसे फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. उन्होंने कहा मैं कई बार बोलते हुए कंट्रोल नहीं कर पाता हूं.