आमोद कुमार/कोईलवर, भोजपुर। शुक्रवार सुबह जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोग घायल हो गए। यह हादसा नेशनल हाईवे- 922 पर थाना मोड़ के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक और पिकअप वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
दो की हालत गंभीर
घायलों की पहचान पिकअप चालक भरत यादव (निवासी – धुसरिया, बबुरा) और सवार सतेन्द्र कुशवाहा, शंभूनाथ, रत्न महतो और भुवर महतो (सभी निवासी – बबुरा) के रूप में हुई है। इनमें भरत यादव और रत्न महतो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कोईलवर सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
हादसे का कारण आया सामने
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पिकअप वाहन कोईलवर से खालिकर होते हुए बबुरा की ओर जा रही थी। तभी आरा की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ट्रक ने थाना मोड़ के पास सीधी टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हाईवे पर अफरा-तफरी
हादसे के बाद कुछ देर के लिए NH- 922 पर जाम की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी। कोईलवर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
जांच में जुटी पुलिस
कोईलवर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हादसे के समय सड़क पर और कौन-कौन से कारक मौजूद थे जो दुर्घटना का कारण बने।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें