Rajasthan News: राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट बैठक में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का फैसला लिया गया है। संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जानकारी दी कि महाराणा प्रताप केवल वीरता और स्वाभिमान के प्रतीक ही नहीं, बल्कि राजस्थान की पहचान हैं। अब उनके नाम से बनने वाली यह यूनिवर्सिटी युवाओं को खेलों में बेहतर अवसर और प्रोत्साहन देगी।

सेवा नियमों में बदलाव
बैठक में सिविल सेवा और पर्यटन सेवा नियमों में भी अहम संशोधन किए गए। कर्मचारी की मृत्यु पर माता-पिता को अब 50% पारिवारिक पेंशन मिलेगी, जबकि पहले यह 30% थी। नियम 62(3) को विलोपित कर दिया गया है। मानसिक रूप से विमंदित और निशक्त बच्चों को शादी के बाद भी पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा। अभी तक शादी के बाद यह सुविधा खत्म हो जाती थी। पारिवारिक पेंशन की सीमा ₹8,550 से बढ़ाकर ₹13,750 कर दी गई है।
मेडिकल कॉलेजों की फीस संरचना में सुधार
मेडिकल कॉलेजों में NRI और मैनेजमेंट कोटे को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया। पहले NRI कोटा फीस ₹31 लाख और मैनेजमेंट कोटा फीस ₹9 लाख थी। अब तय हुआ है कि NRI फीस, मैनेजमेंट फीस की ढाई गुना होगी। इस बदलाव के बाद NRI फीस ₹24 लाख से कम रहेगी। फिलहाल 35% सीटें मैनेजमेंट कोटे और 15% सीटें NRI कोटे में आरक्षित हैं। हर साल 5% फीस बढ़ोतरी का प्रावधान भी था, जिस पर पुनर्विचार हुआ है।
पर्यटन सेवा नियमों में संशोधन
कैबिनेट ने पर्यटन सेवा नियम में भी बदलाव किया है। अब चौथा प्रमोशन भी उपलब्ध होगा और वरिष्ठ निदेशक पद पर पदोन्नति का रास्ता खुल गया है।
ऊर्जा और विकास पर सरकार का फोकस
मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं, जो प्रदेश के लिए गौरव का अवसर होगा।
पढ़ें ये खबरें
- खंडवा में आवरा कुतों का आतंक: रास्ते से जा रहे 11 लोगों को काटा, 5 अस्पताल में भर्ती
- आशुतोष राणा पहुंचे विदिशाः साहित्यकार आनंद श्रीवास्तव मालवी की पुस्तक का किया विमोचन, आलोक श्रीवास्तव भी रहे मौजूद
- पटना जंक्शन पर रेलवे कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, आठवें वेतन आयोग की मांग
- कितना सुरक्षित है अंडे को दोबारा गर्म करके खाना, यहां जानें इसका जवाब …
- नवरात्रि विशेष: मां दुर्गा को अर्पित करें बादाम खीर का स्वादिष्ट भोग, जानें आसान रेसिपी यहां