सुप्रिया पांडेय, रायपुर। जीएसटी रिफॉर्म से आमजनता को राहत मिलेगी. इससे लोगों के टैक्स के पैसे बचेंगे, फिर वस्तुओं का और भी उत्पादन बढ़ेगा. देश का अर्थचक्र तेज गति से बढ़ेगा. यह बात राजस्थान से भाजपा सांसद सीपी जोशी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से चर्चा में कही.

यह भी पढ़ें : BREAKING : ईओडब्ल्यू ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास को स्पेशल कोर्ट में किया पेश

जीएसटी सुधार के साथ समृद्ध भारत विषय पर आयोजित कार्यशाला में शामिल होने पहुंचे भाजपा सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन और सांसद रूपकुमारी चौधरी के साथ पत्रकारों से चर्चा की. जोशी ने बताया कि “हर घर स्वदेशी, घर घर स्वदेशी” अभियान 25 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा.

उन्होंने कहा कि 10-11 वर्षों में देश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. आज हर क्षेत्र में भारत नए आयाम गढ़ रहा है. देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से निकले हैं. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत महिला सम्मेलन, उद्यमी सम्मेलन से लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश, जिले और मंडल के लिए अलग-अलग टोली बनी है.