Odisha Fertilizer Crisis 2025: भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा में राज्य में उर्वरक संकट के मुद्दे पर लगातार हंगामा हुआ. बीजद ने यह मुद्दा उठाया, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी.
आज सुबह 4 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, बीजद सदस्य फिर से आसन के समीप आ गए और राज्य में उर्वरक संकट पर विशेष चर्चा की मांग करने लगे. शोरगुल और हंगामे के चलते अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी को कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.
Also Read This: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: काशीपुर रेंज ऑफिसर के ठिकानों पर छापा, करोड़ों की काली संपत्ति बेनकाब

Odisha Fertilizer Crisis 2025
इससे पहले सुबह भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला था, जिसके कारण अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी. बीजद विधायक खरीफ सीजन के दौरान उर्वरक संकट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि इस संकट के कारण किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
Odisha Fertilizer Crisis 2025. सुबह प्रश्नकाल के दौरान बीजद विधायक हाथों में तख्तियां लेकर आसन के पास पहुंचे और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर “किसान विरोधी” होने का आरोप लगाया. हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही सिर्फ 4 मिनट ही चल सकी. अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारी विधायकों से कई बार अपनी सीटों पर लौटने की अपील की, लेकिन जब वे नहीं माने तो कार्यवाही शाम 4 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Also Read This: Odisha News: झारसुगुड़ा में 250 करोड़ की लागत से बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ऑस्ट्रेलियाई कंपनी तैयार करेगी मास्टर प्लान
विधानसभा में यह हंगामा उस समय हुआ जब खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने राज्यभर में उर्वरक की कालाबाजारी की बात स्वीकार की थी.
Odisha Fertilizer Crisis 2025. सदन के बाहर, विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने कहा कि उन्हें सदन के वेल में प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि सरकार ने सड़कों पर विरोध कर रहे “किसानों की दुर्दशा को पूरी तरह नज़रअंदाज़” किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकार किसानों की माँग पूरी करने में विफल रही है और राज्यभर में उर्वरक की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी हो रही है.”
Also Read This: देबाशीष सामंतराय ने तोड़ी चुप्पी: श्रीमयी मिश्रा के समर्थन में दिया बयान, BJD में उठे सवाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें