इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में बीते कुछ घंटे के भीतर 11 लोग डॉग बाइट का शिकार हुए हैं। इनमें स्कूल के बच्चे से लेकर कामकाजी लोग तक शामिल हैं। 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है, जबकि 6 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया है।

बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत: सड़क पार करते वीडियो वायरल, वन विभाग अलर्ट 

खंडवा जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज 11 केस डॉग बाइट के पहुंचे। 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि 6 को ड्रेसिंग और इंजेक्शन देकर छुट्टी दी गई। डॉग बाइट की सूचना मिलते ही नगर निगम की डॉग कैचिंग टीम भी सक्रिय हुई। जिन इलाकों में कुत्तों ने लोगों को निशाना बनाया, वहां पकड़ने की कार्रवाई जारी है। 

विधायक ने दौड़ाया हाथ ठेला: नर्मदापुरम में हाथ ठेला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, MLA ने बढ़ाया हौसला, VIDEO वायरल

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ठंड के मौसम में कुत्ते ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं, ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। डॉग बाइट पीड़ित नितिन ने बताया कि ‘मैं स्कूल से लौट रहा था। तभी अचानक कुत्ता झपट पड़ा और काट लिया। बहुत खून निकला, तुरंत अस्पताल आया।’ वहीं, शिवेश ने कहा कि वह काम से जा रहा था, अचानक दो-तीन कुत्तों ने घेर लिया और काट लिया। अभी ट्रीटमेंट चल रहा है।

डॉक्टर्स ने बताया कि आज इमरजेंसी वार्ड में कुल 11 डॉग बाइट के केस आए। इनमें से 5 लोगों को भर्ती किया गया है। बाकी को इंजेक्शन लगाकर छुट्टी दी गई। नगर निगम को भी सूचना दी गई है कि इन क्षेत्रों में डॉग कैचिंग की कार्रवाई तेज की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H