भागलपुर। केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता रामनाथ ठाकुर की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। वे एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने भागलपुर पहुंचे थे लेकिन देर रात से ही उनकी तबीयत खराब हो गई। फिलहाल उन्हें भागलपुर के सर्किट हाउस में भर्ती कराया गया है। दोपहर 2 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से पटना शिफ्ट किया जाएगा।
वायरल फीवर और टाइफाइड की पुष्टि
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री ठाकुर को वायरल फीवर और टाइफाइड हुआ है। साथ ही वे पहले से ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। उन्हें स्लाइन चढ़ाया गया है और उनकी हालत नियंत्रण में है।
देर रात बिगड़ी तबीयत
मंत्री ठाकुर कल रात एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए भागलपुर पहुंचे थे। उसी दौरान उन्हें तेज बुखार और कमजोरी महसूस हुई। तत्काल मेडिकल टीम बुलाई गई और प्राथमिक जांच के बाद वायरल फीवर और टाइफाइड की पुष्टि हुई।
नेताओं ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही भाजपा और जदयू नेताओं का तांता सर्किट हाउस में लग गया। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू नेता कहकशां परवीन और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने उनसे मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
सम्मेलन में नहीं हो पाएंगे शामिल
रामनाथ ठाकुर को आज भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होना था। इस सम्मेलन में प्रदेश के कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं। लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वे इसमें भाग नहीं ले पाएंगे।
फिलहाल स्थिति स्थिर
डॉ. आनंद सिन्हा ने कहा कि फिलहाल मंत्री की हालत पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्हें आराम की जरूरत है और सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें