Rajasthan News: भारतीय संस्कृति और विवाह परंपराओं का आकर्षण विदेशियों को लगातार अपनी ओर खींच रहा है. इसका ताज़ा उदाहरण जोधपुर में देखने को मिला, जहां यूक्रेन के कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया. दूल्हा 72 वर्षीय स्टानिस्लाव और दुल्हन 27 वर्षीय अनहेलीना ने गुरुवार को सात फेरे लेकर जीवनसाथी बनने का संकल्प लिया.

चार साल से लिव-इन में थे कपल
यह जोड़ा पिछले चार साल से साथ रह रहा था. भारतीय संस्कृति, खासकर विवाह परंपराओं से प्रभावित होकर दोनों ने तय किया कि वे शादी हिंदू रस्मों से करेंगे. इसके लिए राजस्थान की रॉयल और पारंपरिक झलक वाली लोकेशन्स चुनी गईं जोधपुर के अलावा जयपुर और उदयपुर में भी फोटोग्राफी व कार्यक्रम रखे गए.
पारंपरिक परिधान में सजे वर-वधू
विवाह समारोह में दूल्हा स्टानिस्लाव शेरवानी और पगड़ी पहनकर राजस्थानी दूल्हे के रूप में नजर आए, जबकि दुल्हन अनहेलीना ने लाल मारवाड़ी दुल्हन का परिधान पहनकर सबका मन मोह लिया. होटल में आयोजित इस विवाह में बारात बैंड-बाजों के साथ निकली और दोस्तों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर जश्न मनाया.
हर रस्म निभाई भारतीय अंदाज़ में
सुबह हल्दी की रस्म के साथ शादी की शुरुआत हुई. दोस्तों और परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को हल्दी लगाई और शुभकामनाएं दीं. शाम को धूमधाम से बारात निकली. पंडितजी ने वेद मंत्रोच्चार के बीच विवाह संस्कार पूरे कराए. परंपरागत ‘पाणिग्रहण संस्कार’ और ‘हथलेवा’ की रस्म निभाने के बाद दोनों ने अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लिया.
पढ़ें ये खबरें
- ‘डांसिंग कॉप’ को सदमा! लाइन अटैच होते ही रंजीत सिंह की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, महिला को होटल में बुलाने का था आरोप
- युद्धविराम लेकर माओवादी संगठन में फूट : भाकपा तेलंगाना स्टेट कमेटी ने कहा- केंद्रीय प्रवक्ता अभय का युद्धविराम बयान निजी राय, यह पार्टी का फैसला नहीं
- दिशा पाटनी के घर फायरिंग की घटना में शामिल दो नाबालिग गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबोचा
- राजधानी में बड़ा एक्शन: शूटर शाहिद मछली समेत 30 के लाइसेंस सस्पेंड, जांच में मिले आपराधिक केस
- पद का दुरुपयोग कर अपात्र रिश्तेदार को पहुंचाया योजना का लाभ, दोषी प्लेसमेंट कर्मी के खिलाफ होगी कार्रवाई