गाजियाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के लिए सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम और ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भारतवर्ष की स्वर्णाभा पुस्तक का विमोचन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना पर काम हो रहा है. गुलामी के भाव को हमें मन से मिटा देना है. विकसित भारत हम सब का संकल्प होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि यूपी विधानसभा में चर्चा का रिकॉर्ड बना है. लगातार 27 घंटे तक सदन में विकसित यूपी विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा हुई. उन्होंने आगे कहा कि लोग कहते थे- क्या कश्मीर में धारा 370 हट पाएगी? हम तब भी नारा देते थे, ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है’ लोग कहते थे क्या अयोध्या में श्री राम मंदिर बन पाएगा? हम तब भी कहते थे ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’.

इसे भी पढ़ें : ‘हमें स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना चाहिए…’, मथुरा में गरजे सीएम योगी, कहा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय का विजन साकार हुआ तो भारत विश्वगुरु बनेगा

योगी ने आगे कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना चाहिए, हमारा पैसा हमारे देश के हस्तशिल्पी और कारीगरों की खुशहाली का आधार बनेगा. भारत को समृद्ध और सशक्त बनाने में योगदान देगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारा युवा, हमारा अन्नदाता किसान, आधी आबादी, हमारा उद्यमी, हमारा श्रमिक और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाला हर व्यक्ति हमारी ताकत है. सुझाव आमंत्रण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर आपको QR कोड स्कैन करके अपने सुझावों को अपलोड करना है. प्रदेश के 5 अच्छे सुझावों को हम लखनऊ में सम्मानित करेंगे.