बाढ़। पंडारक प्रखंड के मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट के पास शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हो गया। रेलवे पटरी पर चलते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान नालंदा जिले के टाडापर गांव निवासी गोविंदा मांझी जीतो मांझी और रीतलाल मांझी के रूप में हुई है। ये सभी अपने रिश्तेदार जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने गोपकीता गांव जा रहे थे। दल में टाडापर गांव से करीब 25 लोग शामिल थे।

रेल पटरी के रास्ते जा रहे थे गांव

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग अपनी गाड़ी ममरखाबाद हॉल्ट के पास खड़ी कर पैदल रेल पटरी के किनारे-किनारे गोपकीता गांव की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं।

घबराहट में गई तीन लोगों की जान

ट्रेन आते ही लोग घबरा गए और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन संकरी पटरी और अचानक दोनों ओर से ट्रेन आने की वजह से उन्हें निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। इस अफरातफरी में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल को पटना रेफर किया गया

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जगलाल मांझी को पहले प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है।

इलाके में मातम

हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में मातमी सन्नाटा फैला दिया।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यहां नियमित रूप से लोग पैदल पटरी से गुजरते हैं लेकिन किसी तरह की सुरक्षा या चेतावनी व्यवस्था नहीं है। अगर समय रहते सुरक्षा उपाय किए जाते तो आज यह बड़ा हादसा टल सकता था।