पीलीभीत. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जिले के प्रवास पर थे. यहां वे जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष को घेरा. मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव के लिए यूपी में और राहुल गांधी के लिए देश में 2047 तक कोई वेकेंसी (No Vacancy) नहीं है.

डिप्टी सीएम ने कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव पर निशान साधते हुए कहा कि उनका यूपी में 2047 तक कोई भविष्य नहीं है. इतना ही नहीं मौर्य ने राहुल गांधी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सीट पर उनका भी कोई नंबर नहीं आएगा. उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष चुनाव आयोग पर प्रश्नचिह्न लगाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : ‘गुलामी के भाव को हमें मन से मिटा देना है…’ सीएम योगी ने कहा- विकसित भारत हम सब का संकल्प होना चाहिए

मौर्य ने आगे कहा कि वास्तविकता ये है कि अब बूथ कैप्चरिंग जैसे तरीके काम नहीं आते, बल्कि जनता की अदालत में फैसले होते हैं. पहले गुंडागर्दी के सहारे चुनाव जीते जाते थे. यही वजह है कि जनता का प्रत्याशी ही आज जीत हासिल करता है और विपक्ष को केवल निराशा हाथ लगती है.