नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं कि आपका PF खाता (Provident Fund Account) लंबे समय तक निष्क्रिय रहने पर इनएक्टिव हो सकता है? ऐसा होने पर खाते में जमा रकम पर ब्याज मिलना बंद हो जाता है और साथ ही क्लेम या ट्रांसफर जैसी प्रक्रियाएं भी अटक सकती हैं.

लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है. EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने इनएक्टिव खातों को एक्टिव करने का आसान तरीका बताया है. आइए जानते हैं इससे जुड़े नियम और पूरा स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस.
PF खाता कब होता है इनएक्टिव?
- EPFO नियमों के अनुसार, यदि किसी PF खाते में लगातार 36 महीने तक कोई योगदान, निकासी या ट्रांसफर नहीं होता (सिर्फ ब्याज क्रेडिट को छोड़कर) तो खाता इनएक्टिव मान लिया जाता है.
- नौकरी बदलने पर पुराना PF नए खाते में ट्रांसफर नहीं करने से खाता बंद हो सकता है.
- लंबे समय तक बेरोजगार रहने या योगदान न करने पर भी खाता इनएक्टिव हो जाता है.
इनएक्टिव खाते से होने वाले नुकसान
- खाते पर मिलने वाला ब्याज रुक जाता है.
- कंपाउंडिंग का फायदा नहीं मिल पाता, जिससे रिटायरमेंट कॉर्पस पर सीधा असर होता है.
- क्लेम और ट्रांसफर के दौरान KYC या सिस्टम मिसमैच के कारण दिक्कतें आती हैं.
नौकरी बदलने पर क्यों जरूरी है PF ट्रांसफर?
अक्सर नौकरी बदलने पर नया नियोक्ता नया PF खाता खोल देता है. अगर आप पुराना खाता समय पर ट्रांसफर नहीं करते तो वह इनएक्टिव हो जाता है.
- समय रहते PF ट्रांसफर करने से खाता एक्टिव रहता है.
- ब्याज और कंपाउंडिंग का लाभ लगातार मिलता है.
- भविष्य में निकासी या क्लेम आसान हो जाता है.
- पेंशन (EPS) के लिए भी आपकी पूरी सर्विस हिस्ट्री जुड़ी रहती है.
इनएक्टिव PF खाते को कैसे करें एक्टिवेट?
- UAN सक्रिय करें और KYC पूरी तरह अपडेट करें.
- बैंक खाता और ई-नॉमिनेशन को लिंक करें.
- अगर गलती है (जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम), तो जॉइंट डिक्लेरेशन के जरिए सुधार करें.
- पुराने खाते को नए PF खाते में ट्रांसफर करें.
- जरूरत पड़ने पर EPFiGMS पोर्टल से शिकायत दर्ज कर सुधार करवाएं.
- समय-समय पर अपनी पासबुक और सर्विस हिस्ट्री की जांच करते रहें.
ध्यान रखने योग्य बातें
- नौकरी बदलने पर PF ट्रांसफर न करने से ब्याज बंद हो सकता है.
- ट्रांसफर करने पर न केवल पैसा एक ही खाते में जुड़ता है, बल्कि पेंशन का हिसाब भी सही तरीके से बनता है.
- इनएक्टिव खाता दोबारा सक्रिय करने के लिए KYC और एक छोटी ट्रांजैक्शन करना सबसे जरूरी कदम है.
- अगर आप भी चाहते हैं कि आपके PF का पैसा और उस पर मिलने वाला ब्याज सुरक्षित रहे, तो खाते को समय-समय पर अपडेट करें और नौकरी बदलते ही ट्रांसफर जरूर कर लें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें