गाजियाबाद. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने से एक आह्वान किया. सीएम ने युवाओं से कहा कि वे एआई और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपनाएं. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं,नए अवसर देती है.
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा युवा, हमारा अन्नदाता किसान, आधी आबादी, हमारा उद्यमी, हमारा श्रमिक और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कार्य करने वाला हर व्यक्ति हमारी ताकत है. उन्होंने कहा कि ये सभी उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. भारत तब विकसित होगा जब वह आत्मनिर्भर होगा. ये तब होगा जब उत्तर प्रदेश विकसित और आत्मनिर्भर होगा. यूपी तब विकसित होगा जब ये चीजें गाजियाबाद में होंगी. हर जनपद, हर गांव, हर नगरीय निकाय इस यात्रा में सहभागी बनेगा.
इसे भी पढ़ें : ‘गुलामी के भाव को हमें मन से मिटा देना है…’ सीएम योगी ने कहा- विकसित भारत हम सब का संकल्प होना चाहिए
सीएम योगी ने आगे कहा कि 2017 से पहले यूपी बीमारू राज्य था. आज यूपी देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है. उसमें भी गाजियाबाद की पहचान शिक्षा और उद्योग से जुड़ी है. सीएम टेक्नोलॉजी को लेकर कहा कि एआई आपके सामने एक अवसर भी है. इस फील्ड से जुड़े तमाम ऐसे अवसर आने वाले हैं जो इमरजिंग टेक्नोलॉजी के माध्यम से आगे बढ़ने के लिए रास्ता तय करेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें