अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। लंबे समय से कटनी जिले के ढीमरखेड़ा स्थित गर्रा घाट के बड़ा पुल बनाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंच से ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा की है। जिसके बाद लंबे समय से समस्याओं का सामना कर रहे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे लेकर बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की थी।

बता दें कि ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत में आने वाली ग्राम पंचायत पिपरिया शुक्ल स्थित गर्रा घाट बेलकुंड नदी पर बना छोटा पुल बारिश में बाढ़ आने के कारण चार जिलों का आवागवन रोक देता हैं। यह मार्ग अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और कटनी जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग कहलाता है। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही दूसरे जिलों के बड़े वाहन भी आवागमन करते हैं। बारिश में नदी में बाढ़ आने के कारण पुल छोटा होने से दोनों और वाहन चालक घंटों बाढ़ में फंसे रहते थे। वहीं स्कूली बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाते और बीमार अस्पताल नहीं पहुंच पाते थे।

क्षेत्र की गंभीर समस्या के मुद्दे को लेकर लल्लूराम डॉट कॉम में लगातार खबरें प्रकाशित करने के बाद बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को जुलाई में पत्र लिखा था और बड़ा पुल बनाने की मांग की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने 18 सितंबर को बड़वारा में आयोजित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान गर्रा घाट बड़ा पुल बनाने की घोषणा की। 

इससे क्षेत्र वासियों में हर्ष का माहौल है। विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भी गंभीर मामले की खबर प्रमुखता से दिखाने पर लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद दिया और बताया कि जनहित के मुद्दों की खबर दिखाकर क्षेत्र की समस्याओं को शासन प्रशासन के संज्ञान में लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह और लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H