नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। शिक्षकों को देश का भविष्य गढ़ने वाला कहा जाता है। लेकिन आदिवासी बाहुल्य इलाके में शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा है। इसी से जुडी एक शर्मनाक तस्वीर मध्य प्रदेश के झाबुआ से सामने आई है। जहां स्कूल में पढ़ने आए बच्चों से उनकी कलम छुड़वाकर मरी हुई बिल्ली उठवाई गई। वहीं स्कूल के शिक्षक बड़ी बेशर्मी से उन्हे आदेश देते हुए दिखाई दिए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: मौसा ने किया 7 साल के भतीजे का किडनैप: पुलिस ने 10 घंटे में किया बरामद, आरोपी को भेजा जेल
दरअसल, यह शर्मनाक घटना मेघनगर के मांडली संकुल अंतर्गत आने वाले गुवाली माध्यमिक शाला का है। दरअसल, स्कूल के बाहर एक बिल्ली की अज्ञात कारणों से मौत हो गई थी। इसके बाद जो हुआ, वह मानवता से परे और दिल को झकझोर देने वाला था। शाला के शिक्षकों ने स्वीपर के बजाय नन्हे बच्चों को आदेश दिया और शव को हटाने के लिए कह दिया।
यह भी पढ़ें: स्कूल निर्माण के दौरान हादसा: ढलाई के समय पोर्च की छत गिरी, मलबे दबकर 10 मजदूर घायल, धांधली-भ्रष्टाचार के लगे आरोप
मासूम बच्चे जो हर बात के लिए गुरूजी की आज्ञा का पालन करते थे, वो इससे कैसे इनकार कर सकते थे। बच्चों ने एक बोरी में बिल्ली की लाश को मन को मारते हुए उठा लिया। इसके बाद बेशर्म टीचरों ने उन्हें इसे दूर फेंकने के लिए कहा। बच्चों ने मास्टर जी का यह काम भी कर दिया।
यह भी पढ़ें: खंडवा में आवारा कुतों का आतंक: रास्ते से जा रहे 11 लोगों को काटा, 5 अस्पताल में भर्ती
मामला सामने आने के बाद संकुल प्रभारी विनोद बसोड़ ने इसकी निंदा करते हुए कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है। स्वछता पखवाड़ा के तहत स्कूल के अंदर साफ सफाई का अभियान चलाया जा सकता है। लेकिन इस तरह मृत जानवरों को नहीं फेंकवाया जा सकता है। शाला प्रभारी से बात की है। उनके खिलाफ एचसीएन जारी कर उनका मत लूंगा और निरीक्षण करूंगा। वरिष्ठ कार्यालय से उचित कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: Tikamgarh News: आकाशी बिजली की चपेट में आने से 12 साल के युवक समेत 36 बकरियों की मौत, युवती अस्पताल में भर्ती
फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदारों ने कार्रवाई की बात कही है। लेकिन देखना यह होगा कि देश के भविष्य से लाशें उठवाने वाले शिक्षकों पर सच में ठोस कार्रवाई होगी ? या फिर मामले को कागजों तक सीमित कर फाइलों में दबा दिया जाएगा और इस तरह के शिक्षक इसी तरह मासूमों के भविष्य से खिलवाड़ करते रहेंगे?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें