Up Weather Update: यूपी में अब मानसून का दौर थमने वाला है। इसको लेकर भारतीय मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। जिसके मुताबिक पूर्वी यूपी में अभी कुछ दिनों तक मानसून का प्रभाव देखने को मिलेगा। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में पूर्वी यूपी से मानसून चला जाएगा। जबकि पश्चिमी यूपी में मानसून अगले 24 से 48 घंटों में विदाई ले लेगा।

अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा

अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र कि माने तो आज से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के सभी जिलों में तापमान में धीरे-धीरे तेज आएगी। अगर सब कुठ ठीक रहा तो अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा। जिसके बाद इनमें कुछ बदलाव नहीं होगा। हालांकि मौसम विभाग ने 20, 21 और 22 सितंबर तक प्रदेश के सभी जिलों को ग्रीन जोन में रखा है। फिलहाल, बिजली गिरने और बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 20 September: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

इन जिलों में बारिश की बौछारें

वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, अमेठी, गोरखपुर, आजमगढ़, रायबरेली, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर