समस्तीपुर। बिहार में विपक्ष की राजनीति को धार देने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ लगातार जारी है। शनिवार को समस्तीपुर जिले में उनकी यात्रा का दूसरा दिन है। सुबह करीब 9 बजे वह सर्किट हाउस से कार्यकर्ताओं के साथ रवाना होंगे और मुसरीघरारी चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उन्होंने ताजपुर पेट्रोल पंप के पास भी सभा करेंगे।

30 किलोमीटर लंबी यात्रा

तेजस्वी यादव की इस यात्रा के दौरान समस्तीपुर में करीब 30 किलोमीटर का रोड शो होगा। जगह-जगह कार्यकर्ता और समर्थक उनके स्वागत के लिए तैयार है। मोरवा और मोहिउद्दीन नगर होते हुए तेजस्वी वैशाली जिले में पहुंचेगे। दिलचस्प बात यह है कि शनिवार को समस्तीपुर में उनके किसी बड़े जनसभा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

बैनर-पोस्टर से पटा शहर

यात्रा को लेकर समस्तीपुर शहर और आसपास के इलाकों में राजद के बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। शुक्रवार की देर रात तेजस्वी यादव समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के जितवारपुर पहुंचे, जहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले गुरुवार को मोरवा विधायक रणविजय साहू ने यात्रा के लिए प्रचार वाहन भी रवाना किया था।

दरभंगा से समस्तीपुर पहुंचे थे

तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को दरभंगा के विरौल से यात्रा की शुरुआत की थी। वे सिंधिया, कोलुहट्टा, दुधपुरा, रोसड़ा, नरहन, सिंधियाघाट और अंगार घाट होते हुए देर रात समस्तीपुर पहुंचे थे। यहां से अब उनकी यात्रा का अगला पड़ाव वैशाली जिला होगा।