राजधानी दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb threat)मिली है। शनिवार (20 सितंबर) की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) द्वारका, सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुतुब मीनार और नजफगढ़ के कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल भेजे गए। स्कूल प्रबंधन ने जैसे ही मेल देखा, तुरंत एक्शन लेते हुए कैंपस खाली कराया। सुबह 7 बजे तक बच्चे और स्टाफ स्कूल पहुंच चुके थे, लेकिन धमकी मिलते ही अफरातफरी मच गई। बच्चों को सुरक्षित कॉमन एरिया में ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।
H-1B वीजा पर ट्रंप का बड़ा फैसला, अब चुकाना होगा भारी-भरकम शुल्क; भारतीय कामगारों पर सीधा असर
जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल सभी स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है। खास बात यह है कि इन दिनों कई स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों की चिंता और बढ़ गई है। दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, उन्हें सुबह करीब साढ़े 6 बजे नजफगढ़ स्थित एक स्कूल से पहली कॉल मिली थी। इसके बाद अलग-अलग टीमों को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
मामला संज्ञान में आते ही बम स्क्वॉड, फायर डिपार्टमेंट और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी अभियान शुरू किया। अब तक किसी भी स्कूल कैंपस में संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल सभी जगह सर्च ऑपरेशन जारी है।
लगातार मिल रही धमकियां
दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कई महीनों से बीच-बीच में ई-मेल और फोन कॉल्स के जरिए धमकियां मिलती रही हैं। हर बार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल बंद करने पड़ते हैं और पढ़ाई प्रभावित होती है। हालांकि, अब तक सभी धमकियां फर्जी साबित हुई हैं।
साइबर सेल की जांच
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ई-मेल ट्रैक कर धमकी भेजने वालों की तलाश कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि बार-बार मिल रही फर्जी धमकियां बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक