Rajasthan News: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को डीग में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी (SDM) देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था, जिसमें आदेश पारित कराने के एवज में दोनों अधिकारियों ने मोटी रकम की मांग की थी।

1.5 लाख रुपये की मांग
एसीबी मुख्यालय को मिली शिकायत के अनुसार, एसडीएम और उनके रीडर ने परिवादी से जमीन के रिसीवर आदेश करवाने के लिए 1,50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी धौलपुर इकाई ने कार्रवाई की तैयारी की।
80 हजार रुपये लेते पकड़ा गया रीडर
गोपनीय सत्यापन में यह साफ हो गया कि रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम के लिए रिश्वत की रकम तय की थी। बातचीत के बाद सौदा घटाकर 80,000 रुपये पर पक्का हुआ। शुक्रवार को जैसे ही परिवादी ने तय रकम मुकेश कुमार को दी, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से पूरी रकम बरामद कर ली गई।
SDM भी गिरफ्त में
ACB की टीम ने रीडर के साथ-साथ एसडीएम देवी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पढ़े ये खबरें
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस


