Rajasthan News: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को डीग में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी (SDM) देवी सिंह और उनके रीडर मुकेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था, जिसमें आदेश पारित कराने के एवज में दोनों अधिकारियों ने मोटी रकम की मांग की थी।

1.5 लाख रुपये की मांग
एसीबी मुख्यालय को मिली शिकायत के अनुसार, एसडीएम और उनके रीडर ने परिवादी से जमीन के रिसीवर आदेश करवाने के लिए 1,50,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी धौलपुर इकाई ने कार्रवाई की तैयारी की।
80 हजार रुपये लेते पकड़ा गया रीडर
गोपनीय सत्यापन में यह साफ हो गया कि रीडर मुकेश कुमार ने एसडीएम के लिए रिश्वत की रकम तय की थी। बातचीत के बाद सौदा घटाकर 80,000 रुपये पर पक्का हुआ। शुक्रवार को जैसे ही परिवादी ने तय रकम मुकेश कुमार को दी, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से पूरी रकम बरामद कर ली गई।
SDM भी गिरफ्त में
ACB की टीम ने रीडर के साथ-साथ एसडीएम देवी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के मुताबिक दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पढ़े ये खबरें
- पंजाब में बाढ़ पीड़ितों से मिले हास्य कलाकार राजपाल यादव
- Rajasthan News: राजस्थान पुलिस को मिले 76 नए आरपीएस, सीएम ने की नया प्रशिक्षण भवन बनाने की घोषणा
- MP Tigers: छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में दहाड़ेंगे मध्य प्रदेश के बाघ, करीब दर्जन भर बाघों की ट्रांसलोकेशन की तैयारी तेज, अफसरों को दी जाएगी ट्रेनिंग
- CG BIG NEWS : दुर्ग पुलिस ने पकड़ी नोटों की बड़ी खेप, महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी में मिले 6 करोड़ 60 लाख रुपए…
- Rajasthan News: चेक बाउंस; परिवादी को नहीं लौटाए ₹20 लाख, कोर्ट ने 27.86 लाख जुर्माना व डेढ़ साल कारावास की सजा सुनाई