अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में पिछले एक वर्ष से 19 हाथियों का विशाल दल डेरा जमाए हुए है। जंगली हाथियों की मौजूदगी अब ग्रामीणों और किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है। खेती किसानी से लेकर मकानों तक, इन हाथियों के आतंक ने गांवों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

10 एकड़ से अधिक खेतों में लगी धान की फसल को ये हाथी रौंद चुके

जानकारी के अनुसार हाथियों का यह दल झिरिया, ठाल, चरका सहित कई गांवों में लगातार मूवमेंट कर रहा है। धान की खड़ी फसल इन हाथियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। अब तक लगभग 10 एकड़ से अधिक खेतों में लगी धान की फसल को ये हाथी रौंद चुके हैं। वहीं, जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचे हाथियों ने दर्जनों ग्रामीणों के मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

ग्रामीण रात-रातभर जागकर अपनी सुरक्षा कर रहे

हाथियों के आतंक से दहशत में आए ग्रामीण रात-रातभर जागकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। खेतों में आग जलाकर और डीजल के डिब्बे बजाकर ग्रामीण हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हाथियों का दल बार-बार गांवों का रुख कर रहा है। वन विभाग की टीमें मौके पर मौजूद तो हैं, लेकिन वे हाथियों को खदेड़ने के बजाय सिर्फ निगरानी में जुटी हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई तो हाथियों के हमले से जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है।

19 हाथियों का यह दल किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी पर संकट बनकर मंडरा रहा

फिलहाल, ब्यौहारी क्षेत्र में 19 हाथियों का यह दल किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी पर संकट बनकर मंडरा रहा है और प्रशासन से राहत की उम्मीद की जा रही है। वहीं इस मामले में एक साल से हाथियों का दल ब्यौहारी इलाके में ही घूम रहा है, फसलों और कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचाया है,वन विभाग उनके मूवमेंट में नजर बनाए हुए है , संपत्ति संबंधी नुकसानी का  राजस्व विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H