कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सिपाही को गोली मारकर लूट मामले में पुलिस ने एक संदेही बदमाश को पकड़ा है। संदेही से सिपाही की बाइक भी बरामद की गई है। शिवपुरी जिले के मगरौनी निवासी आरोपी शेंकी आदिवासी को पकड़ा है। आरोपी निशानदेही पर अन्य बदमाश और साथियों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।
सिपाही के सीने, हाथ-पैर में छर्रे लगे थे
दरअसल गुरुवार रात इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी के साथ लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने बाइक, 30 हजार नगद और मोबाइल की लूट की थी। सिपाही के सीने और हाथ पैर में कारतूस के छर्रे लगे थे।
शहर में बेखौफ चोर
शहर में बेखौफ चोरों ने थाने के पास ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। व्यवसायी के घर से 07 लाख कीमत के गहने और नगदी चोरी कर ले गया। मकान के नीचे बनी किराना दुकान से शैंपू तेल भी चोरी कर ले गया। चोरी के वक्त पास के कमरे में परिवार सोता रहा। नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कारोबारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने थाने में इसकी शिकायत की है। घटना सौदगर संतर इलाके की है। मुरार थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें