कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। सिपाही को गोली मारकर लूट मामले में पुलिस ने एक संदेही बदमाश को पकड़ा है। संदेही से सिपाही की बाइक भी बरामद की गई है। शिवपुरी जिले के मगरौनी निवासी आरोपी शेंकी आदिवासी को पकड़ा है। आरोपी निशानदेही पर अन्य बदमाश और साथियों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।

सिपाही के सीने, हाथ-पैर में छर्रे लगे थे

दरअसल गुरुवार रात इंदौर के राजेंद्र नगर थाने में पदस्थ सिपाही प्रमोद त्यागी के साथ लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों ने बाइक, 30 हजार नगद और मोबाइल की लूट की थी। सिपाही के सीने और हाथ पैर में कारतूस के छर्रे लगे थे।

Government jobs: ASI, सूबेदार और टाइपिस्ट के 500 पदों पर होगी भर्ती, www.esb.mp.gov.in पर अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

शहर में बेखौफ चोर

शहर में बेखौफ चोरों ने थाने के पास ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। व्यवसायी के घर से 07 लाख कीमत के गहने और नगदी चोरी कर ले गया। मकान के नीचे बनी किराना दुकान से शैंपू तेल भी चोरी कर ले गया। चोरी के वक्त पास के कमरे में परिवार सोता रहा। नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कारोबारी सुरेश चंद्र गुप्ता ने थाने में इसकी शिकायत की है। घटना सौदगर संतर इलाके की है। मुरार थाना पुलिस जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H