कुमार इंदर, जबलपुर। कर चोरी और फर्जी बिलिंग के खिलाफ सख्ती बरतते हुए सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (सीजीएसटी) विभाग ने मध्यप्रदेश के जबलपुर और नरसिंहपुर में एक साथ कई ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में शहर के जाने-माने स्क्रैप व्यापारी नरु अग्रवाल के प्रतिष्ठान सहित चार प्रमुख फर्मों पर छापा मारा गया। अधिकारियों ने बिना वास्तविक माल की आपूर्ति किए फर्जी बिल जारी करने के जरिए जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के नाम पर लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है।

READ MORE: Gwalior Crime: सिपाही को गोली मारकर लूट मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी बरामद, इधर थाने से चंद कदम की दूरी पर व्यापारी के घर से लाखों की चोरी

छापे की कार्रवाई नरसिंहपुर स्थित फर्म मेसर्स मोहनलाल कंस्ट्रक्शन और जबलपुर की तीन फर्मों—मेसर्स गोयंका स्टील री-रोलिंग मिल, मेसर्स उत्सव डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा मेसर्स कोरबा मेटल एंड कंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड पर की गई। सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार, ये फर्में शेल कंपनियों की तरह काम कर रही थीं, जहां वास्तविक व्यापार के बिना ही फर्जी इनवॉइस जारी किए जाते थे। इन बिलों के सहारे स्क्रैप और स्टील से जुड़े व्यापारियों ने जीएसटी क्रेडिट का दावा किया, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा। प्रारंभिक जांच में करोड़ों रुपये के फर्जी लेन-देन का खुलासा हुआ है, हालांकि सटीक राशि की गणना जारी है।

READ MORE: मानसिक विक्षिप्त महिला ने बच्चे को दिया जन्म, अस्पताल में मचा हड़कंप, प्रबंधन ने पुलिस को दी सूचना 

जांच एजेंसी अब डेटा एनालिसिस के जरिए पूरे नेटवर्क को उजागर करने पर काम कर रही है। यदि दोष सिद्ध हुआ, तो इन फर्मों पर जुर्माना लगाने के साथ-साथ आपराधिक मामला भी दर्ज किया जा सकता है। यह कार्रवाई जीएसटी विभाग की देशव्यापी मुहिम का हिस्सा है, जहां हाल ही में लुधियाना, नागपुर और अन्य जगहों पर इसी तरह के घोटालों का भंडाफोड़ हुआ है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H