मुजफ्फरपुर। पानापुर करियात थाना क्षेत्र के अर्रा गांव से पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 2013 में हुए पंकज सिंह हत्याकांड के सिलसिले में की गई है। बीते कुछ महीनों से पुलिस उसकी निगरानी कर रही थी और आखिरकार सदर थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे दबोच लिया।
पूछताछ के बाद जेल भेजा गया
गोलू ठाकुर को पकड़ने के बाद पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की जिसमें कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। सदर थानाध्यक्ष साहुल कुमार ने बताया कि गोलू की गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और अब इस गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
तीन संगीन मामले पहले से दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोलू ठाकुर के खिलाफ पहले से ही तीन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल के दिनों में उसकी गतिविधियां संदिग्ध मानी जा रही थीं जिसके चलते NIA और STF की टीमें भी उस पर नजर बनाए हुए थीं।
NIA की बड़ी छापेमारी भी हुई थी
करीब एक महीने पहले, NIA की विशेष टीम ने कांटी क्षेत्र के पानापुर करियात इलाके में गोलू ठाकुर और उसके सहयोगियों के घरों पर करीब दो घंटे तक छापेमारी की थी। इस दौरान उसके कमरे की तलाशी ली गई और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए। हालांकि कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इस छापेमारी में STF और स्थानीय पुलिस की भी मौजूदगी रही।
गोलू ठाकुर का नेटवर्क और संदिग्ध लेन-देन
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गोलू ठाकुर का नेटवर्क बेहद संगठित और प्रभावशाली था। उसके गुर्गों के माध्यम से अवैध गतिविधियां और लेन-देन संचालित किए जा रहे थे। पुलिस अब उसके नेटवर्क को तोड़ने और बाकी सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें