मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का सिंगापुर में दुखद दुर्घटना में निधन हो गया है. नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में हिस्सा लेने सिंगापुर गए सिगंर स्कूबा डाइविंग कर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए हैं. सिंगापुर में वो आज यानी 20 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे. उनके निधन के बाद आयोजकों ने इस कार्यक्रम रद्द कर दिया है. साथ ही सिंगर के निधन पर पल्ला झाड़ते हुए आयोजकों ने कहा कि वे असम के स्थानीय लोगों के साथ यॉट पर गए थे. जिसकी हमें कोई जानकारी नहीं थी.

क्या बोले आयोजक?

खबरों की मानें तो आयोजकों ने कहा- ‘बेहद दुःख के साथ, हम यह दुखद समाचार साझा कर रहे हैं कि हमारे प्रिय आइकन, जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का आज दोपहर लगभग 2:30 बजे सिंगापुर जनरल अस्पताल में निधन हो गया है. जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) परसों ही सिंगापुर पहुंचे थे. 20 सितंबर को महोत्सव में उनका हमारे साथ होना तय था, जहां वे लोगों से मिलते और बातचीत करते. सुबह हमारी पूरी टीम पूर्वोत्तर भारत में निवेश को सुगम बनाने के लिए शांगरी-ला होटल में वरिष्ठ सिंगापुरी उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ एक व्यावसायिक बैठक में व्यस्त थी.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

जुबीन की यॉट विजिट की नहीं थी जानकारी – आयोजक

स्कूबा डाइविंग के दौरान कथित तौर पर सांस लेने में तकलीफ के बाद सिगंर जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) का निधन हुआ है. इसे लेकर आयोजकों ने एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि उन्हें इस दुखद दुर्घटना से पहले जुबीन की यॉट विजिट के बारे में जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा है, ‘मीटिंग के दौरान हमें जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) के प्रबंधक का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ दुर्घटना हुई है और उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया है. इस बाद में हमें पता चला कि स्थानीय असमिया समुदाय के कुछ सदस्य उन्हें यॉट विजिट पर ले गए थे, जिसके बारे में हमें पहले से कोई जानकारी नहीं थी. उनके हादसे की खबर मिलते ही हमारी टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और तब से आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए उच्चायोग के साथ मिलकर काम कर रही है’.

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

रद्द किया गया फेस्टिवल

आयोजकों ने आगे कहा है, ‘यह एक अपूरणीय क्षति है और हम अपने दुःख को शब्दों में बयां नहीं कर सकते. इस त्रासदी को देखते हुए हम यह कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं. हम स्तब्ध हैं और ज़ुबीन गर्ग की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं’.