जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार सुबह आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सेना का कम से कम एक जवान घायल हुआ है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उधमपुर में फंसे आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।

इसी बीच किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम को भी मुठभेड़ की सूचना मिली है। सुरक्षाबलों ने वहां कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया है और स्थिति अभी भी नियंत्रण में है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा बल आतंकियों को पकड़ने और स्थिति को स्थिर करने के लिए अभियान चला रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, तीन नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में लिया, अवैध रूप से रह रहे थे

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडू बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सेना के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और पुलिस ने मिलकर अभियान शुरू किया, लेकिन आतंकियों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में एक सेना का जवान घायल हो गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, उधमपुर में फंसे आतंकियों का संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है।

ट्रेन की चपेट में दो बच्चियों की मौत, भीड़ ने पटरी पर लगाया जाम, परिवार और स्थानीय लोग सदमे में

जम्मू के आईजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि एसओजी, पुलिस और सेना का अभियान जारी है। उधमपुर में फंसे आतंकियों का प्रारंभिक रूप से जैश-ए-मोहम्मद से संबंध बताया जा रहा है। इसी बीच, किश्तवाड़ में शुक्रवार शाम हुई मुठभेड़ में भी कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को ही किश्तवाड़ में आतंकियों के छिपे होने की सूचना दी थी। सर्च ऑपरेशन कई घंटे चला और रात 8 बजे मुठभेड़ शुरू हुई।

उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में इस साल जून में जैश का आतंकी हैदर ढेर किया गया था। यह आतंकी पिछले चार साल से सक्रिय था। इसके अलावा 25 अप्रैल को इसी इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया था।

GST में कटौती के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, 54 सामानों की सूची तैयार, GST कम नहीं किया तो होगी कार्रवाई

जैश के आतंकी छिपे होने की खबर

सेना और सुरक्षाबलों के पास इनपुट है कि जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकवादी उधमपुर इलाके में छिपे हुए हैं। इसी आधार पर सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, ये आतंकवादी पिछले लंबे समय से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने श्रीनगर समेत घाटी के 8 अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बल पूरे इलाके में आतंकियों को पकड़ने और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सक्रिय हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक