Saatvik Green Energy IPO: सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Saatvik Green Energy का बहुप्रतीक्षित 900 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 19 सितंबर से निवेशकों के लिए खुल चुका है. यह इश्यू 23 सितंबर को बंद होगा, जबकि अलॉटमेंट 24 सितंबर और लिस्टिंग 26 सितंबर को NSE और BSE पर तय की गई है.
Also Read This: Flipkart Minutes पर iPhone 17 और Galaxy S24 सिर्फ 10 मिनट में घर पर, Big Billion Days में मिलेगा धमाकेदार ऑफर

पहले दिन की स्थिति (Saatvik Green Energy IPO)
IPO के खुलते ही रिटेल निवेशकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया. पहले ही दिन इसे कुल 62% सब्सक्रिप्शन मिला.
- रिटेल कैटेगरी 93% भरी.
- NII कैटेगरी 70% सब्सक्राइब.
- QIB कैटेगरी मात्र 1% तक सीमित रही.
यह शुरुआती रुझान बाजार में इस इश्यू की मजबूत पकड़ को दर्शाता है.
Also Read This: Xiaomi 17 Series जल्द होगी लॉन्च, दमदार फीचर्स और पावरफुल बैटरी के साथ
प्राइस बैंड और निवेश की शर्तें
- प्राइस बैंड तय हुआ है ₹442–₹465 प्रति शेयर.
- रिटेल निवेशक न्यूनतम 32 शेयरों के लॉट में आवेदन कर सकते हैं.
- ऊपरी प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश की राशि ₹14,880 होगी.
- इस इश्यू में ₹700 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹200 करोड़ का OFS शामिल है.
GMP की स्थिति (Saatvik Green Energy IPO)
अनलिस्टेड मार्केट में Saatvik Green Energy IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) वर्तमान में ₹32 प्रति शेयर पर टिका है, जो कैप प्राइस से करीब 6.8% अधिक है. दिलचस्प बात यह है कि लिस्टिंग से दो दिन पहले GMP ₹78 तक पहुंच गया था, लेकिन तेज गिरावट के बाद अब स्थिरता के संकेत दिखा रहा है.
Also Read This: अडानी ग्रुप को सेबी की क्लीन चिट: महुआ मोइत्रा के पोस्ट पर CFO का मजेदार जवाब, शेयर बाजार में भरोसे की लहर फिर तेज
कंपनी का बिजनेस मॉडल (Saatvik Green Energy IPO)
सात्विक ग्रीन एनर्जी सोलर PV मॉड्यूल निर्माण के साथ-साथ EPC सेवाएं भी उपलब्ध कराती है.
- 2016 में कंपनी की शुरुआत मात्र 125 MW क्षमता से हुई थी.
- जून 2025 तक यह क्षमता बढ़कर 3.8 GW हो चुकी है.
- कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हरियाणा के अंबाला में स्थित हैं.
कंपनी Mono PERC और N-TopCon मॉड्यूल बनाती है, जो रेजिडेंशियल, कमर्शियल और बड़े सोलर प्रोजेक्ट्स की जरूरतों को पूरा करते हैं.
विस्तार की भविष्य की योजना (Saatvik Green Energy IPO)
- ओडिशा में 4 GW का नया सोलर मॉड्यूल प्लांट (FY26 तक).
- 4.8 GW सोलर सेल लाइन (FY27 तक).
- इसके लिए लगभग ₹1,300 करोड़ का निवेश.
- मध्य प्रदेश में पूरी तरह इंटीग्रेटेड इंगॉट–वेफर–सेल–मॉड्यूल यूनिट की योजना.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका, GCC देशों और श्रीलंका में कारोबार विस्तार.
Also Read This: पतंजलि-डाबर च्यवनप्राश विज्ञापन केसः बाबा रामदेव ने सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती देने लगाई याचिका लगाई; भड़के जज बोले- हर फालतू अपील की अनुमति नहीं देंगे
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी का वित्तीय रिकॉर्ड हाल के वर्षों में जबरदस्त रहा है.
- FY23 में ₹609 करोड़ का राजस्व.
- FY25 में बढ़कर ₹2,158 करोड़.
- टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) FY23 के ₹4.7 करोड़ से बढ़कर FY25 में ₹213.9 करोड़.
- EBITDA मार्जिन FY23 के 3.9% से FY25 में 16.4% तक पहुंचा.
IPO से जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग (Saatvik Green Energy IPO)
- कर्ज की अदायगी.
- ओडिशा प्लांट के लिए ₹477 करोड़ का निवेश.
- शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों में खर्च.
इंडस्ट्री का परिदृश्य
भारत की कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जून 2025 तक 233 GW तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 116 GW सिर्फ सोलर एनर्जी है. FY18 से FY25 के बीच सोलर सेक्टर ने 26% CAGR की शानदार ग्रोथ दिखाई है. सरकार की PLI स्कीम और मेक-इन-इंडिया पहल से घरेलू कंपनियों के लिए अवसर और बढ़े हैं.
निवेशकों के लिए संकेत (Saatvik Green Energy IPO)
विश्लेषकों का मानना है कि ऊपरी प्राइस बैंड पर Saatvik Green Energy का वैल्यूएशन 24.36x FY25 अर्निंग्स पर है. यह इसके प्रतिद्वंद्वी Waaree Energies (52x) और Vikram Solar (78x) से काफी कम है. यही वजह है कि कई ब्रोकरेज हाउस और Canara Bank Securities ने इसे अंडरवैल्यूड स्टॉक माना है.
Also Read This: एलटी एलीवेटर आईपीओ धमाका: ₹78 का शेयर लिस्टिंग में 74% उछला, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें