Bank Holiday List September 2025: बैंक से जुड़े काम कभी भी अचानक अटक सकते हैं अगर आपको छुट्टी की सही जानकारी न हो. अक्सर लोग शनिवार को लेकर कन्फ्यूज़ रहते हैं कि आज बैंक खुले रहेंगे या बंद मिलेंगे. इसी उलझन को दूर करने के लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है. इसमें साफ बताया जाता है कि किस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे और किन दिनों पर केवल कुछ राज्यों में अवकाश होगा.

आज तारीख है 20 सितंबर 2025 और यह महीने का तीसरा शनिवार है. अब सवाल यही कि क्या बैंक आज खुले हैं या बंद?

Also Read This: ‘सबसे अच्छा समय सुबह 6 बजे होता’, सीडीएस चौहान ने बताया क्यों भारत ने रात 1 बजे पाक पर किया हमला…

Bank Holiday List September 2025
Bank Holiday List September 2025

क्या कहता है RBI का नियम? (Bank Holiday List September 2025)

आरबीआई के हॉलिडे पैटर्न के मुताबिक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. बाकी शनिवार को सामान्य कामकाज होता है. चूंकि आज तीसरा शनिवार है, इसलिए निश्चिंत होकर आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा सकते हैं.

इसका मतलब है कि आज बैंक हॉलिडे नहीं है.

सितंबर 2025 में कब-कब रहेंगे बैंक बंद? (Bank Holiday List September 2025)

  • 21 सितंबर (रविवार) – पूरे देश में साप्ताहिक अवकाश
  • 22 सितंबर (नवरात्रि शुरू) – केवल जयपुर में बैंक बंद
  • 23 सितंबर (महाराजा हरि सिंह जयंती) – सिर्फ जम्मू और श्रीनगर में हॉलिडे
  • 27 सितंबर (चौथा शनिवार) – पूरे देश में बैंक बंद
  • 28 सितंबर (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
  • 29 सितंबर (दुर्गा पूजा/महा सप्तमी) – कोलकाता, गंगटोक और अगरतला में बैंक बंद
  • 30 सितंबर (दुर्गा अष्टमी) – कोलकाता, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, रांची और अगरतला समेत कई शहरों में हॉलिडे

Also Read This: GST में कटौती के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, 54 सामानों की सूची तैयार, GST कम नहीं किया तो होगी कार्रवाई

छुट्टी में भी काम न रुकें (Bank Holiday List September 2025)

अगर आपके बैंक बंद भी हों तो घबराने की जरूरत नहीं. आज के समय में ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई ऐप जैसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम से अधिकतर काम निपट जाते हैं.

  • एटीएम से कैश निकाला जा सकता है.
  • फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज जैसे काम तुरंत पूरे हो जाते हैं.
  • सिर्फ कुछ सेवाएं जैसे चेक क्लियरिंग, कैश डिपॉजिट, डीडी बनवाना या नया खाता खोलना ही सीधे शाखा जाकर संभव है.

आज यानी 20 सितंबर 2025 को बैंक पूरी तरह खुले रहेंगे. हां, लेकिन आगे की तारीखों पर ध्यान रखना जरूरी है ताकि आपके ज़रूरी काम छुट्टियों में अटके नहीं.

Also Read This: H-1B वीजा पर ट्रंप का बड़ा फैसला, अब चुकाना होगा भारी-भरकम शुल्क; भारतीय कामगारों पर सीधा असर